नारनौलः मतदान वाले दिन गांव-गांव मीठे पानी की छबील लगा कर सहयोग करेंगे स्वयंसेवक

नारनौलः मतदान वाले दिन गांव-गांव मीठे पानी की छबील लगा कर सहयोग करेंगे स्वयंसेवक
WhatsApp Channel Join Now
नारनौलः मतदान वाले दिन गांव-गांव मीठे पानी की छबील लगा कर सहयोग करेंगे स्वयंसेवक


नारनौल, 22 मई (हि.स.)। भिवानी-महेंद्रगढ़ संसदीय क्षेत्र की रिटर्निंग ऑफिसर एवं उपायुक्त मोनिका गुप्ता के मार्गदर्शन में नेहरू युवा केंद्र की ओर से 25 मई को मतदान के दिन मतदान केंद्रों पर मीठे पानी की छबील लगा कर पानी की व्यवस्था की जाएगी व मतदान करने के बारे में जागरूक किया जाएगा। यह जानकारी बुधवार को जिला युवा अधिकारी नित्यानंद यादव ने दी।

उन्होंने नेहरू युवा केंद्र से जुड़े सभी सामाजिक संस्थाओं, सेवा समितियों, युवा क्लबों सहित युवा कोर के स्वयंसेवकों व नागरिकों से अपील करते हुए कहा है कि वे 25 मई को मतदान के दिन अपने-अपने बुथ पर सक्रिय रूप से अपनी भूमिका निभाएं। जिन मतदाताओं को बुथ पर जाने .आने में किसी तरह की परेशानी हो उनका सहयोग कर मतदान करने के लिए प्रेरित करें।

उन्होंने कहा कि मतदान वाले दिन गर्मी को देखते हुए सभी सामाजिक संस्थाएं, यूथ क्लब अपने कार्यक्षेत्र के बुथ पर पीने के पानी या मीठे पानी की छबील लगाकर सेवा भाव के साथ मतदाताओं के लिए अच्छी व्यवस्था कर सकते हैं। मतदाताओं के लिए सेल्फी प्वाइंट जैसे रचनात्मक कार्य भी सामाजिक संस्थाओं द्वारा किए जा सकते हैं। युवा स्वयं तो अपना मत जरूर डाले साथ ही साथ यह सुनिश्चित करें कि परिवार के सभी लोगों ने मतदान किया हो विशेषकर बुजुर्गो को बुथ तक लेकर जाएं और उनका मतदान करवाएं। उन्होंने अपील करते हुए कहा है कि चुनाव का पर्व देश का गर्व थीम के तहत सामाजिक संस्थाएं, स्वयंसेवक, माय भारत के स्वयंसेवक, सामाजिक कार्यकर्ता लोगों से चुनाव को पर्व के रूप मे मनाने की भावना को विकसित करने की दिशा में विभिन्न प्रकार के रचनात्मक कार्यक्रमों से लोगों को इस महापर्व से जुड़ने का एक अलग ही अनुभव दे सकते हैं। इसके लिए सभी अपना अपना प्रयास जरुर करें।

हिन्दुस्थान समाचार/श्याम/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story