नारनौलः हरियाणा में सरकारी योजनाओं का लाभ लेना अब बहुत ही आसानः दयाराम यादव
नारनौल, 18 दिसंबर (हि.स.)। विकसित भारत जन संवाद संकल्प यात्रा सोमवार को नारनौल खंड के गांव रघुनाथपुरा व हमीदपुर, नांगल चौधरी खंड के गांव आंतरी व बिहारीपुर, कनीना खंड के गांव भड़फ व ककराला तथा महेंद्रगढ़ खंड के गांव बुचोली व मेघनवास में पहुंची। इस मौके पर नागरिकों को विकसित भारत की शपथ दिलाई गई।
गांव रघुनाथपुरा, आंतरी व बिहारीपुर में भाजपा जिला अध्यक्ष दयाराम यादव ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। वहीं भड़फ व ककराला में कनीना एसडीएम सुरेंद्र सिंह, हमीदपुर में प्रदेश उपाध्यक्ष महिला मोर्चा व जिला प्रभारी महेंद्रगढ़ सरोज यादव, बुचोली में महिला मोर्चा प्रदेश पदाधिकारी अर्चना ठाकुर व मेघनवास में मंडल अध्यक्ष पवन खैरवाल मुख्यअतिथि के तौर पर मौजूद रहे। भाजपा जिला अध्यक्ष दयाराम यादव ने कहा कि हरियाणा में सरकारी योजनाओं का लाभ लेना अब बहुत ही आसान हो गया है। योजनाओं का लाभ लेने के लिए अब किसी दफ्तर के चक्कर काटने की जरूरत नहीं बल्कि अधिकतर योजनाएं व सेवाएं अब सरल हरियाणा पर ऑनलाइन उपलब्ध है। नागरिक अपने खुद के मोबाइल या कंप्यूटर अथवा किसी भी नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर योजनाओं के लिए आवेदन कर सकता है। सरकार ने नागरिकों को घर द्वार पर ही सरकार की योजनाओं का लाभ देने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा चलाई हुई है।
उन्होंने कहा कि इस दौरान लगने वाले कैंपों में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत, चिरायु कार्ड, जन-धन खाता, हर घर नल से जल, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत जैसी अनेक योजनाएं हैं जिन्हें इस यात्रा के जरिए जनता के समक्ष रखा जा रहा है। इस मौके पर पूर्व नगर परिषद चेयरपर्सन भारती सैनी सहित अनेक सरपंच व ग्रामीण मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/श्याम/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।