नारनौलः जरूरतमंदों को सरकार की योजनाओं का घर बैठे मिल रहा लाभः ओमप्रकाश

नारनौलः जरूरतमंदों को सरकार की योजनाओं का घर बैठे मिल रहा लाभः ओमप्रकाश
WhatsApp Channel Join Now
नारनौलः जरूरतमंदों को सरकार की योजनाओं का घर बैठे मिल रहा लाभः ओमप्रकाश


नारनौल, 16 दिसंबर (हि.स.)। विकसित भारत जन संवाद संकल्प यात्रा शनिवार को नारनौल खंड के गांव चिंडालिया व मोहनपुर, नांगल चौधरी खंड के गांव कमानियां व छापड़ा बीबीपुर, कनीना खंड के गांव कोटिया व करीरा तथा महेंद्रगढ़ खंड के गांव सुरजनवास व खेड़ा गांव में पहुंची। यात्रा के दौरान नागरिकों ने वर्चुअल माध्यम से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन सुना।

गांव चिंडालिया व मोहनपुर में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओम प्रकाश यादव ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। वहीं कमानियां व छापड़ा बीबीपुर में पंचायत समिति चेयरमैन धौली कर्मपाल, सुरजनवास व खेड़ा में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नवीन शर्मा तथा गांव कोटिया व करीरा में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अजीत कलवाड़ी मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओमप्रकाश यादव ने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों तक पहुंचाया जा रहा है। विकसित भारत जन संवाद संकल्प यात्रा के माध्यम से घर बैठे ही सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है।

हरियाणा सरकार ने परिवार पहचान पत्र के माध्यम से पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ देने का कार्य किया है। अब गरीब नागरिकों को दफ्तर के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ती, बल्कि उनके घर द्वार पर ही कार्य हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत, चिरायु कार्ड, जन-धन खाता, हर घर नल से जल, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत जैसी अनेक योजनाएं हैं जिन्हें इस यात्रा के जरिए जनता के समक्ष रखा जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/श्याम/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story