डबल इंजन की सरकार दे रही आखिरी व्यक्ति तक योजनाओं का लाभः ओम प्रकाश
नारनौल, 19 जनवरी (हि.स.)। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओम प्रकाश यादव ने कहा कि मोदी-मनोहर की डबल इंजन की सरकार अंतोदय के सिद्धांत पर चलते हुए आखिरी व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ देने का कार्य कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच है कि अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचे। मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में चल रही हरियाणा सरकार इस कार्य को बखूबी पूरा कर रही है और लगातार इन कार्यक्रमों के जरिए गरीबों को उनका हक दिलाया जा रहा है।
मंत्री ओम प्रकाश यादव शुक्रवार को गांव नूनी शेखपुरा में ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि विभाग अपने स्टाल लगाकर योजनाओं का लाभ दे रहे हैं। आमजन की जो भी समस्याएं हैं वह उस विभाग से संबंधित स्टॉल पर जाकर अपनी समस्या का समाधान करवाएं। उन्होंने कहा कि हम सभी को अपने कर्तव्य का पालन करना चाहिए।
पूर्व शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार अंत्योदय के सिद्धांत पर चलती है। सरकार द्वारा चलाई जा रही यह यात्रा गरीब लोगों के आर्थिक उत्थान के लिए चलाई गई है। सरकार द्वारा चलाई जा रही इस यात्रा से गांव के हर व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं को पहुंचना सरकार का लक्ष्य है। नांगल चौधरी विधायक डा. अभय सिंह यादव ने कहा कि सरकार ने व्यवस्था परिवर्तन करते हुए पारदर्शी शासन दिया है। विकसित भारत जनसंवाद संकल्प यात्रा गरीब, किसान व मजदूरों के आर्थिक उत्थान के लिए चलाई गई है। अब तक जो नागरिक सरकार की सेवाओं व योजनाओं से वंचित रह गए थे उनके लिए सरकार ने यह बहुत अच्छा अवसर उपलब्ध करवाया है।
हिन्दुस्थान समाचार/श्याम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।