नारनौलः पात्र व्यक्ति सरकारी योजनाओं से वंचित ना रहे: ओम प्रकाश
नारनौल, 12 जनवरी (हि.स.)। विकसित भारत जन संवाद संकल्प यात्रा शुक्रवार को सतनाली खंड के गांव सुरेहती जाखल व सुरेहती पिलानियां, अटेली खंड के भीलवाड़ा व ताजपुर, निजामपुर खंड के गांवड़ी जाट व निजामपुर, सिहमा खंड के गांव सिहमा व डेरोली अहीर में पहुंची।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओम प्रकाश यादव ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार की योजनाओं से कोई भी व्यक्ति वंचित न रहे, इसी उद्देश्य से विकसित भारत संकल्प यात्रा चलाई हुई है। यह यात्रा गांव-गांव जाकर नागरिकों को सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दे रही है। उन्होंने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आमजन को जन कल्याणकारी नीति बनाकर लाभ दिया है। ग्राम दर्शन पोर्टल से गांव का विकास हो रहा है। अंतोदय मेले से गरीबों को सरकार की योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि योजनाओं का लाभ लेने के लिए अब किसी दफ्तर के चक्कर काटने की जरूरत नहीं बल्कि अधिकतर योजनाएं व सेवाएं अब सरल हरियाणा पर ऑनलाइन उपलब्ध हैं।
संकल्प यात्रा के दौरान पात्र नागरिकों को मुफ्त में गैस कनेक्शन दिए जा रहे हैं, लेकिन जो लाभार्थी अभी तक छूट गए हैं, उनके आवेदन भी मौके पर ही करवाए जा रहे हैं। सरकार ने विकसित भारत जन संवाद संकल्प यात्रा के जरिए सरकारी योजनाओं और सेवाओं का लाभ उनके घर द्वार पर ही दिया जा रहा है। अब गरीबों का हक कोई नहीं छीन सकता। इस मौके पर उज्ज्वला योजना के तहत पात्र नागरिकों को एलपीजी गैस कनेक्शन दिए। डेरोली अहीर में सबसे अधिक उम्र के व्यक्ति को सम्मानित किया व गांव सीहमा में गोद भराई की रस्म करवाई।
हिन्दुस्थान समाचार/श्याम/सुमन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।