नारनौलः अंत्योदय परिवारों के लिए वरदान साबित हो रही दयालु योजनाः ओम प्रकाश
नारनौल, 9 जनवरी (हि.स.)। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओम प्रकाश यादव ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा अंत्योदय परिवारों को सामाजिक.वित्तीय सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से शुरू की गई दयालु योजना वरदान साबित हो रही है। दयालु योजना के तहत पीपीपी सत्यापित आंकड़ों के आधार पर 1.80 लाख रुपये तक की वार्षिक आय वाले परिवार के सदस्य की मृत्यु या विकलांगता (70 प्रतिशत से अधिक) के मामले में सहायता प्रदान की जाती है।
ओम प्रकाश यादव मंगलवार को विकसित भारत जन संवाद संकल्प यात्रा के दौरान सिहमा खंड के मित्रपुरा, अकबरपुर रामू व फैजाबाद गांव में ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश में वर्तमान सरकार में आम आदमी के कार्य आसानी से हो रहे हैं। सरकार ने आधुनिक तकनीक का प्रयोग करते हुए व्यवस्था परिवर्तन का काम किया है। इसी उद्देश्य से सरकार हर गांव व हर व्यक्ति तक पहुंच कर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के साथ जोड़ा जा रहा है।
पूर्व डिप्टी स्पीकर संतोष यादव ने उनींदा में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत सरकार व हरियाणा सरकार द्वारा विकसित भारत जन संवाद संकल्प यात्रा प्रत्येक गांव में जा रही है। इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य गरीब से गरीब व्यक्ति को सरकार की योजनाओं का लाभ देना है। उन्होंने कहा कि सरकार महिलाओं को धुंआ रहित गैस रसोई के लिए निशुल्क गैस कनेक्शन दे रही है। इससे महिलाओं सहित पूरे परिवार को बड़ा लाभ हुआ है। इस मौके पर भारी संख्यां में ग्रामीणजन मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/श्याम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।