नारनौलः अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ दे रही मनोहर-मोदी की सरकारः दयाराम यादव

नारनौलः अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ दे रही मनोहर-मोदी की सरकारः दयाराम यादव
WhatsApp Channel Join Now
नारनौलः अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ दे रही मनोहर-मोदी की सरकारः दयाराम यादव


नारनौल, 2 जनवरी (हि.स.)। विकसित भारत जन संवाद संकल्प यात्रा मंगलवार को महेंद्रगढ़ खंड के गांव छाजियावास व जाटवास, अटेली खंड के गढ़ी रुथल व महासर, नांगल चौधरी खंड के गांव नांगल सोडा व थनवास तथा निजामपुर खंड के घाटासेर व बसीरपुर गांव में पहुंची। इस मौके पर नागरिकों को विकसित भारत की शपथ भी दिलाई गई।

गांव नांगल सोडा, थनवास, घाटासेर व बसीरपुर में बीजेपी जिला अध्यक्ष दयाराम यादव ने मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत की। वहीं छाजियावास व जाटवास में युवा मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पवन खैरवाल, गढ़ी रुथल व महासर में समाज कल्याण विभाग बोर्ड के सदस्य सुरेश कुमार शर्मा ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। बीजेपी जिला अध्यक्ष दयाराम यादव ने कहा कि मनोहर-मोदी की डबल इंजन की सरकार अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ देने का कार्य कर रही है। यह यात्रा प्रदेश के लाखों पात्र नागरिकों को योजनाओं के साथ जोड़ने का कार्य करेगी। उन्होंने कहा कि योजनाओं का लाभ जरूरतमंद नागरिकों तक पहुंचाने के लिए सरकार ने परिवार पहचान पत्र को क्रियान्वयन का सशक्त माध्यम बन गया है।

प्रदेशवासियों को सरल व सुगम माध्यम से सरकारी सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए हरियाणा सरकार की ओर से शुरू की गई परिवार पहचान पत्र योजना का असर अब धरातल पर पर दिखाई देने लगा है। उन्होंने कहा कि सरकार ने व्यवस्था परिवर्तन करते हुए पारदर्शी शासन दिया है। संकल्प यात्रा के दौरान पात्र नागरिकों को मुफ्त में गैस कनेक्शन दिए जा रहे हैं लेकिन जो लाभार्थी अभी तक छूट गए हैं, उनके आवेदन भी मौके पर ही भरवाए जा रहे हैं। आवेदन के लिए खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के कर्मचारी इन गरीबों के कागजात भी पूरे करवा रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/श्याम/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story