नारनौलः परिवार पहचान पत्र योजनाओं के क्रियान्वयन का सशक्त माध्यमः अभय सिंह

नारनौलः परिवार पहचान पत्र योजनाओं के क्रियान्वयन का सशक्त माध्यमः अभय सिंह
WhatsApp Channel Join Now
नारनौलः परिवार पहचान पत्र योजनाओं के क्रियान्वयन का सशक्त माध्यमः अभय सिंह


-यात्रा के माध्यम से अंतिम व्यक्ति को लाभ देने का कार्य किया जा रहाः सीताराम यादव

नारनौल, 28 दिसंबर (हि.स.)। विकसित भारत जन संवाद संकल्प यात्रा गुरूवार को नारनौल खंड के गांव कारोता व नांगल शालू, नांगल चौधरी खंड के गांव शहबाजपुर व दताल, कनीना खंड के गांव मौड़ी व मानपुरा तथा महेंद्रगढ़ खंड के निहालावास व गडानिया गांव में पहुंची।

गांव शहबाजपुर में नांगल चौधरी विधायक डा. अभय सिंह यादव, मौड़ी में अटेली विधायक सीताराम यादव व गडानिया में सीएमजीजीए दिवाकर कुमार मौजूद रहे। वहीं कारोता में प्रदेश सचिव व जिला प्रभारी भिवानी मनीष मित्तल व नांगल शालू में पूर्व पार्षद पृथ्वी सिंह एडवोकेट, दताल में पंचायत समिति चेयरमैन धौली कर्मपाल, मानपुरा में ब्लॉक समिति चेयरमैन जयप्रकाश तथा निहालावास में एसईपीओ अशोक कुमार ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की।

विधायक डा. अभय सिंह यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में मौजूदा प्रदेश सरकार ने अंत्योदय के मूल मंत्र के साथ विभिन्न प्रकार की सरकारी योजनाओं का लाभ अंतिम छोर पर बैठे वास्तविक हकदार तक पहुंचाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि योजनाओं का लाभ जरूरतमंद नागरिकों पहुंचाने के लिए सरकार ने परिवार पहचान पत्र योजनाओं के क्रियान्वयन का सशक्त माध्यम बन गया है।

अटेली विधायक सीताराम यादव ने गांव मौड़ी में कहा विकसित भारत बनाने के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने संकल्प यात्रा गांव-गांव पहुंचने के आदेश के साथ अंतिम व्यक्ति को लाभ देने के लिए कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत 18 से 70 वर्ष की आयु तक के 84 लाख 81 हजार बैंक खाता धारकों का दुर्घटना मृत्यु जोखिम कवर बीमा किया गया है। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत 18 से 50 वर्ष की आयु तक के 32 लाख 72 लाख लोगों का पंजीकरण किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/श्याम/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story