नारनौलः सरकार योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों तक पहुंचा रही हैः संतोष यादव

नारनौलः सरकार योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों तक पहुंचा रही हैः संतोष यादव
WhatsApp Channel Join Now
नारनौलः सरकार योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों तक पहुंचा रही हैः संतोष यादव


नारनौल, 26 दिसंबर (हि.स.)। विकसित भारत जन संवाद संकल्प यात्रा मंगलवार को नारनौल खंड के गांव धरसूं व महरमपुर, नांगल चौधरी खंड के गांव दौखेरा व भेडंटी, कनीना खंड के गांव ईसराना व कपुरी तथा महेंद्रगढ़ खंड के कुक्सी व गुलावला गांव में पहुंची।

गांव धरसूं, दौखेरा व भेडंटी में भाजपा जिला अध्यक्ष दयाराम यादव व महरमपुर में विकसित भारत जनसंवाद संकल्प यात्रा के जिला संयोजक अरुण मंढाणा, ईसराना में पूर्व डिप्टी स्पीकर संतोष यादव व कपुरी में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अजीत कलवाड़ी तथा कुक्सी व गुलावला गांव में एसईपीओ अशोक कुमार ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की।

पूर्व डिप्टी स्पीकर संतोष यादव ने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों तक पहुंचाया जा रहा है। विकसित भारत जन संवाद संकल्प यात्रा के माध्यम से घर बैठे ही सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है। सरकार ने शासन में पारदर्शिता व जवाबदेही को बढ़ावा देने के लिए कल्याणकारी योजनाओं को निरंतर धरातल पर उतार रही है। उन्होंने कहा कि हम सभी ने विकसित भारत का संकल्प लिया है और यह संकल्प एक शब्द मात्र नहीं है, बल्कि देश के करोड़ों गरीबों को सबके बराबर लाने का एक पुनीत विचार है। उन्होंने कहा कि विकसित भारत जनसंवाद संकल्प यात्रा गरीब, किसान व मजदूरों के आर्थिक उत्थान के लिए चलाई गई है।

उन्होंने लोगों से आहवान किया कि इन कैंपों में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर आमजन अपने परिवार पहचान पत्र, आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड व अन्य समस्याओं का समाधान करवाएं। उन्होंने कहा कि इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य सरकार की योजनाओं के बारे में जागरूक करना व योजनाओं का आमजन को घर पर ही लाभ मुहैया करवाना है। इस मौके पर कन्या के जन्म पर कुआं पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/श्याम/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story