नारनौलः ग्राम दर्शन पोर्टल से गांवों का हो रहा विकासः सीताराम यादव

नारनौलः ग्राम दर्शन पोर्टल से गांवों का हो रहा विकासः सीताराम यादव
WhatsApp Channel Join Now
नारनौलः ग्राम दर्शन पोर्टल से गांवों का हो रहा विकासः सीताराम यादव


नारनौल, 20 दिसंबर (हि.स.)। विकसित भारत जन संवाद संकल्प यात्रा बुधवार को नारनौल खंड के गांव कुतबापुर व बड़कोदा, नांगल चौधरी खंड के गांव नांगल कालिया व धौलेड़ा, कनीना खंड के गांव भालखी व बेवल तथा महेंद्रगढ़ खंड के गांव जासावास व देवनगर में पहुंची। इस मौके पर नागरिकों को विकसित भारत की शपथ दिलाई गई।

गांव बेवल में अटेली विधायक सीताराम यादव ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। वहीं गांव नांगल कालिया व धौलेड़ा में भाजपा जिला अध्यक्ष दयाराम यादव, कुतबापुर में प्रदेश सचिव व जिला प्रभारी भिवानी मनीष मित्तल, बड़कोदा में सह संयोजक प्रदीप गौड़, भालखी में पशुपालन विभाग से उप निदेशक डाॅ. नसीब सिंह, गांव जासावास व देवनगर में समाज कल्याण अधिकारी अमित शर्मा मुख्यअतिथि के तौर पर मौजूद रहे।

विधायक सीताराम यादव ने कहा कि ग्राम दर्शन पोर्टल से गांव का विकास हो रहा है। विकसित भारत यात्रा के तहत अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा रहा है। प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी का स्वप्न साकार करने के लिए हम सब कंधे से कंधा मिलाकर देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आमजन को जन कल्याणकारी नीति बनाकर लाभ दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार/श्याम/सुमन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story