नारनौलः मोदी व मनोहर की जोड़ी को तीसरी बार लेकर आना जरूरीः बिप्लब कुमार देब
-पांच लाभार्थियों को दिए उज्जवला गैस कनेक्शन
नारनौल, 10 दिसंबर (हि.स.)। हरियाणा भाजपा के प्रदेश प्रभारी एवं त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब ने कहा कि मोदी देश के लिए जरूरी हैं। हरियाणा प्रदेश के लिए मनोहर लाल जरूरी हैं। देश के युवाओं के उज्जवल भविष्य के लिए तीसरी बार 2024 में इस जोड़ी को लेकर आना है। बिप्लब कुमार रविवार को अटेली विधानसभा क्षेत्र के गांव सुजापुर में आयोजित विकसित भारत जन संवाद संकल्प यात्रा में लोगों को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद नायब सिंह सैनी भी मौजूद थे। अटेली के विधायक सीताराम यादव ने सभी आगंतुकों का पगड़ी पहनाकर स्वागत किया।
भाजपा के प्रदेश प्रभारी ने कहा कि यह यात्रा अंत्योदय के भाव को लेकर चल रही है। अंतिम व्यक्ति तक सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को पहुंचाने के लिए यह मोदी की गारंटी का रथ है। उन्होंने कहा कि मनोहर लाल के नेतृत्व में चल रही हरियाणा सरकार ने क्षेत्रवाद व भाई भतीजावाद को खत्म करने का कार्य किया है। यह हरियाणा के पहले सीएम हैं जो हर रोज जन भलाई के लिए कुछ नया करने की सोचते हैं।
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद नायब सिंह सैनी ने कहा कि पात्र लोगों को ढूंढकर उनके घर द्वार पर सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के ध्येय को लेकर यह यात्रा चलाई गई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार केवल गरीबी हटाने का नारा देती थी। मनोहर सरकार ने अंतिम व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान लाने का कार्य किया है। कांग्रेस झूठ की गारंटी देती थी लेकिन बीजेपी सरकार विकास की गारंटी देती है। अगले वर्ष 2024 में तीसरी बार डबल-इंजन की सरकार बनने जा रही है। उन्होंने जिला प्रशासन द्वारा ऑन द स्पॉट दी जा रही सेवाओं की सराहना भी की। संकल्प यात्रा को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओमप्रकाश यादव, भिवानी-महेंद्रगढ़ के सांसद चौधरी धर्मवीर सिंह तथा पूर्व शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने अपने संबोधन में गरीबों का कायाकल्प करने की यात्रा बताई।
विकसित भारत जन संवाद संकल्प यात्रा के दौरान पांच लाभार्थियों को मुफ्त में उज्जवला गैस कनेक्शन दिए गए। इनमें बीना देवी, रितु, गीता, सुनीता व अंजू शामिल हैं। इस मौके पर प्रदेश महामंत्री मोहनलाल बुडोली, विकसित भारत संकल्प यात्रा के प्रदेश संयोजक मनीष यादव, बीजेपी के जिला अध्यक्ष दयाराम यादव, प्रदेश सचिव मनीष मित्तल व जिला परिषद के अध्यक्ष डा राकेश कुमार आदि मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/श्याम/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।