नारनौलः हरियाणा सरकार नागरिकों को घर बैठे दे रही योजनाओं का लाभः सीताराम

नारनौलः हरियाणा सरकार नागरिकों को घर बैठे दे रही योजनाओं का लाभः सीताराम
WhatsApp Channel Join Now
नारनौलः हरियाणा सरकार नागरिकों को घर बैठे दे रही योजनाओं का लाभः सीताराम


नारनौल, 1 दिसंबर (हि.स.)। जन-जन तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए शुरू की गई विकसित भारत जन संवाद संकल्प यात्रा ने शुक्रवार को जिला के 6 गांवों को कवर किया। गांव पोता व सेहलंग में अटेली के विधायक सीताराम मुख्य अतिथि रहे। वहीं बड़गांव व नांगतिहाडी में बीजेपी के जिला प्रधान दयाराम यादव तथा मालड़ा सराय में माजरा खुर्द में बीडीपीओ अनिल कुमार मुख्य अतिथि रहे।

विधायक सीताराम यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में चल रही हरियाणा सरकार प्रदेश का चहुमुखी विकास करवा रही है। नागरिकों को घर बैठे योजनाओं का लाभ देने के लिए परिवार पहचान पत्र जैसी व्यवस्था शुरू करके देश में एक नया उदाहरण पेश किया है।

जन-जन तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए शुरू की गई विकसित भारत जन संवाद संकल्प यात्रा ने शुक्रवार को जिला के 6 गांवों को कवर किया। गांव पोता व सेहलंग में अटेली के विधायक सीताराम मुख्य अतिथि रहे। वहीं बड़गांव व नांगतिहाडी में बीजेपी के जिला प्रधान दयाराम यादव तथा मालड़ा सराय में माजरा खुर्द में बीडीपीओ अनिल कुमार मुख्य अतिथि रहे।

विधायक सीताराम यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में चल रही हरियाणा सरकार प्रदेश का चहुमुखी विकास करवा रही है। नागरिकों को घर बैठे योजनाओं का लाभ देने के लिए परिवार पहचान पत्र जैसी व्यवस्था शुरू करके देश में एक नया उदाहरण पेश किया है।

इस मौके पर प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत नांगतिहाडी गांव की मंजू, संजू, संतोष तथा बड़गांव की अंजू व प्रमिला को मुफ्त एलपीजी गैस कनेक्शन दिए गए। नांगतिहाडी में होनहार छात्र संजू प्रिया व अंजू को सम्मानित किया गया। इसके अलावा कबड्डी में गोल्ड मेडल विजेता शशिकांत को भी सम्मानित किया। वहीं समाजसेवी बलवीर को सम्मान दिया गया। यात्रा के दौरान कृषि एवं किसान कल्याण विभाग तथा कृषि विज्ञान केंद्र की ओर से किसानों को ड्रोन उड़ा कर दिखाया गया। ऑपरेटर ने किसानों को अपने खेतों में नैनो यूरिया तथा दवाई छिड़कने के बारे में जानकारी दी। यह ड्रोन 10 मिनट में एक एकड़ पर स्प्रे करनें की क्षमता रखता है।

हिन्दुस्थान समाचार/श्याम/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story