महेंद्रगढ़ में अवैध कॉलोनी पर चला पीला पंजा
नारनाैल, 30 दिसंबर (हि.स.)। जिला नगर योजनाकार नारनौल की टीम ने मंगलवार को महेंद्रगढ़ में अवैध कॉलोनी पर जेसीबी चलाकर तोड़फोड़ की कार्रवाई की। यह कार्रवाई शहरी क्षेत्र महेंद्रगढ़ में रिवासा-खायरा रोड पर राजस्व संपदा खायरा स्थित लगभग दो एकड़ भूमि में विकसित की जा रही अवैध कॉलोनी में की गई। इस दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा।
मिली जानकारी के अनुसार शहरी क्षेत्र महेंद्रगढ़ में रिवासा-खायरा रोड पर राजस्व संपदा खायरा स्थित लगभग दो एकड़ भूमि में अवैध कॉलोनी विकसित की जा रही थी। जिला नगर योजनाकार की टीम ने इस अवैध कॉलोनी में बनी पांच डीपीसी चार बाउंड्री वॉल सहित कॉलोनी के सभी आंतरिक रोड को जेसीबी से उखाड़ दिया।
यह पूरी तोड़फोड़ की कार्रवाई ड्यूटी मजिस्ट्रेट सतेंद्र कुमार, सहायक नगर योजनाकार नारनौल की अगुवाई में संपन्न हुई। जिला नगर योजनाकार के अनुसार जिले में अवैध कॉलोनियों व निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। जिला नगर योजनाकार मंदीप सिंह सिहाग ने आम जनता से अपील की है कि नियंत्रित क्षेत्र या शहरी क्षेत्र में बिना विभागीय अनुमति के किसी भी प्रकार का निर्माण न करें। नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि किसी भी प्लॉट की खरीद से पहले कॉलोनी की वैधता और निर्माण अनुमति के बारे में जिला नगर योजनाकार कार्यालय नारनौल से जानकारी अवश्य लें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला

