नारनौल में डीसी मोनिका गुप्ता कुआं-पूजन समारोह में हुई शामिल
नारनौल, 30 नवंबर (हि.स.)। सामाजिक सरोकारों को लेकर उपायुक्त मोनिका गुप्ता कितनी संजीदा हैं, इसकी बानगी गुरूवार को देखने को मिली। उन्होंने गांव मंढाणा में विकसित भारत जन संवाद संकल्प यात्रा के बाद गांव में एक बेटी के जन्म पर कुआं-पूजन की परंपरा में हिस्सा लिया। इससे पहले सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओम प्रकाश यादव ने बेटी की माता को भेंट देकर सम्मानित किया।
डीसी ने ठेठ हरियाणवी में मंगल गीत गाती महिलाओं के साथ पूरे रीति रिवाज के अनुसार इस परंपरा में हिस्सा लिया। इस तरह उपायुक्त को कुआं पूजन के कार्यक्रम में शामिल होता देख ग्रामीणों ने उपायुक्त की इस सादगी की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। गौरतलब है कि उपायुक्त ने जिला में लिंगानुपात में सुधार के लिए खराब लिंगानुपात वाले गांवों में मेरी लाडो-मेरी शान कार्यक्रमों के तहत जिला प्रशासन के किसी ने किसी अधिकारियों को शामिल होने को कहा है। उपायुक्त खुद इस कार्यक्रम में शामिल हुई तथा संगीता पत्नी पंकज को उनकी पुत्री सानवी के जन्म की बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस दौरान मेरी लाडो-मेरी शान को लेकर नारे भी लगवाए गए तथा ग्रामीणों से आह्वान किया गया कि वे बेटा व बेटी में किसी प्रकार का भेदभाव ना करें दोनों को बराबर मौके दिए जाएं। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार बेटी के जन्म से लेकर शिक्षा तथा विवाह तक विभिन्न प्रकार की योजनाओं के माध्यम से बेटियों के कल्याण के लिए योजनाएं चल रही है। किसी भी नागरिक को अपनी बेटियों को बोझ नहीं मानना चाहिए बल्कि अपनी बेटियों पर गर्व होना चाहिए। इस मौके पर जिला कार्यक्रम अधिकारी संगीता यादव सहित अनेक महिलाएं मौजूद रही।
हिन्दुस्थान समाचार/श्याम/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।