नारनौलः सरकार जन-जन तक पहुंचा रही गीता का संदेश: ओम प्रकाश यादव

नारनौलः सरकार जन-जन तक पहुंचा रही गीता का संदेश: ओम प्रकाश यादव
WhatsApp Channel Join Now
नारनौलः सरकार जन-जन तक पहुंचा रही गीता का संदेश: ओम प्रकाश यादव


-शिव गायन और बम लहरी पर भक्ति में लीन हुए दर्शक

नारनौल, 23 दिसंबर (हि.स.)। नारनौल आईटीआई मैदान में चल रहे गीता महोत्सव-2023 के जिला स्तरीय गीता जयंती समारोह का शनिवार को सांस्कृतिक संध्या व पारितोषिक वितरण कार्यक्रम के साथ भव्य समापन हुआ। इस कार्यक्रम में प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओम प्रकाश यादव मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे।

ओम प्रकाश यादव ने कहा कि गीता का संदेश आज भी उतना ही प्रासंगिक है, जितना हजारों वर्ष पूर्व था। हम सभी को गीता को जीवन में आत्मसात करना चाहिए। यह शांति एवं ज्ञान का मार्ग है। गीता केवल एक धार्मिक ग्रंथ नहीं बल्कि जीवन जीने की विशेष कला है। यह सभी धर्म के लोगों के लिए कारगर है। हरियाणा सरकार अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव के जरिए जन-जन तक गीता के शास्वत संदेश को पहुंचाने का कार्य कर रही है। सांस्कृतिक संध्या के दौरान हरियाणा के जाने.माने कलाकारों ने अपनी गीतों के जरिए गीता का संदेश दिया। विभिन्न स्कूलों व कॉलेज के बच्चों ने भी हरियाणा की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को मंच के माध्यम से प्रदर्शित किया।

हरियाणवी कलाकार महावीर गुड्डू ने जब शिव गायन और बम लहरी की प्रस्तुति दी तो दर्शक भक्ति में लीन हो गए। इससे पहले सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओम प्रकाश यादव ने आईटीआई मैदान में लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस मौके पर उपायुक्त मोनिका गुप्ता, एसडीएम मनोज कुमार, नगराधीश डा मंगल सैन, सुरेश चौधरी, नरेंद्र झिमरिया, आरके जांगड़ा, सुरजीत अरोड़ा, गुरमेल सिंह, घनश्याम शर्मा, सतबीर गहली, रामानंद अग्रवाल सहित अनेक अधिकारी भी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/श्याम/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story