नारनौलः हकेवि शिक्षक को मिला ‘सर्वश्रेष्ठ शोध पत्र’ पुरस्कार

WhatsApp Channel Join Now
नारनौलः हकेवि शिक्षक को मिला ‘सर्वश्रेष्ठ शोध पत्र’ पुरस्कार


नारनौलः हकेवि शिक्षक को मिला ‘सर्वश्रेष्ठ शोध पत्र’ पुरस्कार


नारनाैल, 7 अक्टूबर (हि.स.)। हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि) महेंद्रगढ़ के पर्यटन एवं होटल प्रबंधन विभाग में सहायक आचार्य डा. विवेक बाल्यान को यूनाइटेड किंगडम में ‘सर्वश्रेष्ठ शोध पत्र’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया। उन्हें यह पुरस्कार इंडियन टयूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी कांग्रेस (आईटीएचसी) एवं वॉल्वरहैम्प्टन विश्वविद्यालय, यूके के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 15वें अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में प्रदान किया गया।

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने सोमवार को डा. विवेक बाल्यान को उनकी इस उपलब्धि पर बधाई दी। डा. विवेक बाल्यान ने बताया कि कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी (सीएसआर) पर्यटन, और हॉस्पिटैलिटी प्रबंधन में नई तकनीकों के महत्व पर केंद्रित यह अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन 2 से 6 अक्टूबर 2024 के बीच यूनाइटेड किंगडम में आयोजित हुआ। इस आयोजन में दुनिया भर के विशेषज्ञों ने हिस्सा लिया और अपने विचार साझा किए। इसमें उन्होंने ‘एआई-पावर्ड सीएसआरः एनहांसिग ट्रांसपेरंसी एंड अकाउंटेबिल्टि इन बिजनेस प्रैक्टिसस’ पर केंद्रित अपने शोध पत्र प्रस्तुतिकरण दिया। सम्मेलन में डा. बाल्यान ने विभिन्न शोधकर्ताओं की प्रस्तुति का मूल्यांकन भी किया। उन्होंने कहा कि ऐसे मंच शोधकर्ताओं के लिए अपने विचारों और नवाचारों को वैश्विक स्तर पर प्रस्तुत करने का बेहतरीन अवसर प्रदान करते हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story