नारनौलः राजकीय आईटीआई में दीक्षांत समारोह आयोजित 

WhatsApp Channel Join Now
नारनौलः राजकीय आईटीआई में दीक्षांत समारोह आयोजित 


नारनाैल, 26 अक्टूबर (हि.स.)। नारनौल स्थित राजकीय आईटीआई में शनिवार को दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सुरेश चौधरी ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। छात्र सचिन ने संस्थान में अव्वल स्थान प्राप्त किया है।

सुरेश चौधरी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आईटीआई एक ऐसा संस्थान है जहां रोजगार की अपार संभावनाएं हैं। सरकार प्रशिक्षण प्राप्त बच्चों को नौकरी में वरीयता प्रदान कर रही है। उन्होंने कहा कि आईटीआई से उत्तीर्ण बच्चे अपना स्वयं का रोजगार भी स्थापित कर अन्य को भी रोजगार के अवसर प्रदान कर सकते हैं। मुख्य अतिथि ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी ट्रैनी छात्र व छात्राओं को प्रमाण पत्र व मैडल देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के बीच-बीच में बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर समा बांधा।

प्रधानाचार्य विनोद खनगवाल ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि राजकीय ओद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थान के 21 ट्रैड के कुल 112 मेधावी ट्रैनी छात्र व छात्राओं ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त कर संस्थान का नाम रोशन किया है। इसी प्रकार महिला आईटीआई की 9 ट्रैड की प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली कुल 40 छात्राओं को भी प्रमाण पत्र व मैडल पहनाकर सम्मानित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इसके अलावा डीएसटी के प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके 49 छात्रों को भी अनुभव प्रमाण पत्र वितरित किए। इस मौके पर नेहरू युवा केंद्र से नित्यानंद यादव, कार्यालय अधीक्षक सत्यनारायण, मेजर विरेंद्र कुमार सेकवाल आदि मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story