नारनौलः कांग्रेस जल्द जारी करेगी अपना घोषणा पत्रः भूपेंद्र सिंह हुड्डा
नारनाैल, 9 सितंबर (हि.स.)। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस जल्द ही अपना घोषणा पत्र जारी कर देगी, जिसके अंदर हर वर्ग का ध्यान रखा जाएगा। प्रदेश में इस बार कांग्रेस की सरकार बन रही है। महेंद्रगढ़ को पहचान बनानी है तो राव दान सिंह को भारी बहुमत से जीताकर विधानसभा में भेजें। पूर्व मुख्यमंत्री सोमवार को सब्जी मंडी महेंद्रगढ़ में आयोजित जनसभा में बोल रहे थे।
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि राव दान सिंह का भविष्य उज्ज्वल है वो इलाके की लड़ाई लड़ते हैं। आप इनको विधानसभा में भेजें, आगे का काम वह कर देंगे। उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि 2014 में हमारा प्रदेश प्रति व्यक्ति आय, प्रति व्यक्ति निवेश, कानून व्यवस्था, नौकरियां देने में, खेल खिलाड़ियों में नंबर एक पर था, लेकिन भाजपा ने अपने दस साल के शासन काल में प्रदेश को बेरोजगारी में, अपराध में, महंगाई में नंबर एक बना दिया है। उन्होंने कहा कि किसानों को एमएसपी नहीं दी जा रही है। हुड्डा ने कहा कि हमने गरीबों को चार लाख प्लाट दिए थे, तीन लाख चिह्नित भी कर दिए थे लेकिन इस सरकार ने आते ही उनको कैंसिल कर दिए। यह सरकार किसानों के लिए तीन काले कानून लेकर आई थी, उस समय 750 किसानों ने शहादत दी तब उन्होंने काले कानून वापस लिए थे। उन्होंने कहा कि यह सरकार किसान, मजदूर, व्यापारी और कर्मचारी विरोधी रही है।
महेंद्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी राव दान सिंह ने सोमवार को नामांकन पत्र भरा। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को नामांकन कराने के लिए आना था, लेकिन वे पहुंच नहीं पाए। हुड्डा की गैर मौजूदगी में ही राव दान सिंह ने नामांकन भरा। राव दान सिंह ने कहा कि एक बार फिर क्षेत्र की जनता उनको आशीर्वाद देगी। इस बार वो आईएमटी खुडाना और हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय में मेडिकल कॉलेज स्थापित करवाएंगे । इस मौके पर झुंझुनू के सांसद बिजेंद्र सिंह ओला भी मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।