नारनौलः बाल-महोत्सव में 45 सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों के 350 बच्चों ने लिया भाग

WhatsApp Channel Join Now
नारनौलः बाल-महोत्सव में 45 सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों के 350 बच्चों ने लिया भाग


नारनाैल, 19 अक्टूबर (हि.स.)। बाल-महोत्सव प्रतियोगिताओं के तहत बाल भवन नारनौल में शनिवार को क्लासिकल सोलो डांस तथा ग्रुप डांस प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इसमें जिलेभर के 45 सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों के 350 बच्चों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का शुभारम्भ पूर्व जिला बाल कल्याण अधिकारी विपिन शर्मा ने किया तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता विवेक कुमार कार्यक्रम अधिकारी ने की।

पूर्व जिला बाल कल्याण अधिकारी विपिन कुमार शर्मा ने कहा कि बच्चों को इस प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बढ-चढ कर भाग लेना चाहिए ताकि उनका शारीरिक, मानसिक व सामाजिक विकास हो सके। कार्यक्रम अधिकारी विवेक कुमार ने बताया कि क्लासिकल सोलो डांस (तृतीय व चतुर्थ ग्रुप) तथा ग्रुप डांस (द्वितीय व तृतीय ग्रुप) प्रतियोगिताओं के दोनों ग्रुपों में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेता बच्चे डिविजनल स्तरीय प्रतियोगिता-2024 में भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि क्लासिकल सोलो डांस (तृतीय ग्रुप) प्रतियोगिता में आरपीएस स्कूल महेन्द्रगढ के शिवम् ने प्रथम, आरपीएस स्कूल नारनौल के भानु ने द्वितीय, एसडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल ककराला की मुस्कान ने तृतीय, युरो इंटरनेशनल स्कूल कनीना के साहिल ने सांत्वना (प्रथम) व यदुवंशी शिक्षा निकेतन थनवास (नांगल चैधरी) की मुस्कान ने सांत्वना (द्वितीय) स्थान प्राप्त किया। सोलो डांस (चतुर्थ ग्रुप) प्रतियोगिता में आरपीएस स्कूल नारनौल के निशांत ने प्रथम, आरपीएस स्कूल महेन्द्रगढ की कशीश ने द्वितीय व एसडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल ककराला की अनुकृति ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी कड़ी में ग्रुप डांस (द्वितीय ग्रुप) प्रतियोगिता की सूरज स्कूल महेन्द्रगढ की टीम ने प्रथम, आरपीएस स्कूल नारनौल की टीम ने द्वितीय, हैप्पी ऐवरग्रीन स्कूल महेन्द्रगढ की टीम ने तृतीय व आरपीएस स्कूल महेन्द्रगढ की टीम ने सांत्वना स्थान प्राप्त किया तथा ग्रुप डांस (तृतीय ग्रुप) प्रतियोगिता में आरपीएस स्कूल महेन्द्रगढ की टीम ने प्रथम, आरपीएस इंटरनेशनल स्कूल कनीना की टीम ने द्वितीय, हैप्पी ऐवरग्रीन स्कूल महेन्द्रगढ की टीम ने तृतीय व एसडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल ककराला की टीम ने सांत्वना स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर रोहतास सिंह रंगा परियोजना निदेशक नशा मुक्ति केन्द्र, मनीष कुमार लेखाकार आदि मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story