रेवाड़ीः कार-बस की भिडंत में कार चालक की मौत

रेवाड़ीः कार-बस की भिडंत में कार चालक की मौत
WhatsApp Channel Join Now
रेवाड़ीः कार-बस की भिडंत में कार चालक की मौत


नारनौल, 1 फ़रवरी (हि.स.)। रेवाड़ी के रामगढ़ रोड पर गुरुवार को एक कार और बस की जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसे में कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई। सदर थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार यशविंदर गंगायचा जाट निवासी अपने गांव से रेवाड़ी के लिए अपनी कार से आ रहा था। रेवाड़ी-रोहतक हाईवे से उतरने के बाद उसने अपनी कार को रामगढ़ रोड पर उतार लिया। इस रोड पर सामने से आ रही एक प्राइवेट कॉलेज की बस ने उसकी कार को टक्कर मार दी। हादसे के बाद हुए धमाके को सुनकर आसपास के लोग एकत्रित हो गए। लोगों ने कार चालक यशविंदर को तुरंत कार से बाहर निकाला और ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया। ज्यादा चोट लगने की वजह से चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं हादसे के बाद आरोपी बस चालक मौके से फरार हो गया।

मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने दोनों वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया है। एएसआई कमल सिंह ने बताया कि कार चालक यशविंदर अपने गांव से रेवाड़ी की तरफ आ रहा था तभी सामने से आ रही कॉलेज की बस से टक्कर हो गई। हादसे में यशविंदर की मौत हो गई है। शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस आरोपी बस चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच में जुटी है।

हिन्दुस्थान समाचार/श्याम/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story