नारनौलः जिले में दो दिन अतिरिक्त चलेगा नहरी पानी:अभय सिंह
नारनौल, 30 नवंबर (हि.स.)। जिले की नहरों में दो दिन अतिरिक्त पानी चलेगा। यह जानकारी नांगल चौधरी के विधायक डॉ. अभय सिंह यादव ने 10 दिसंबर को दौंगड़ा अहीर में आयोजित होने वाली जन विश्वास रैली के लिए 18 गांवों के दौरे के दौरान ग्रामीणों को संबोधित करते हुए दी।
विधायक ने गुरुवार को बताया कि इस बार नहरी पानी में बाधा उत्पन्न हो जाने के कारण नहरी पानी के दिनों में वृद्धि करवाने के लिए उन्होंने सिंचाई विभाग के उच्च अधिकारियों से चंडीगढ़ बात कर दो दिन अतिरिक्त पानी चलने का अनुरोध किया था। जिसे स्वीकार कर लिया गया है और अब नहरों में दो दिन अतिरिक्त पानी चलेगा। उन्होंने कहा कि महेंद्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र के दोहन नदी में नहरी पानी छोड़ने के कारण भूजलस्तर में काफी सुधार हुआ है।
इस मौके पर नांगल चौधरी पंचायत समिति अध्यक्ष कर्मपाल यादव, नारनौल पंचायत समिति अध्यक्ष पंकज यादव, निजामपुर पंचायत समिति के अध्यक्ष विनोद यादव, सीहमा पंचायत समिति के अध्यक्ष राजकुमार यादव व अटेली पंचायत समिति के अध्यक्ष राजेंद्र यादव, नांगल चौधरी सरपंच संगठन के अध्यक्ष धर्मपाल रावत व निजामपुर सरपंच संगठन के अध्यक्ष विक्रम पहलवान छिलरो के अलावा अनेक गांवों के सरपंच व पूर्व सरपंच मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/श्याम/सुमन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।