नारनौलः छह करोड़ रूपए की लागत से दताल में पहुंचेगा नहरी पानीः डा. अभय सिंह
-15 गांवों में लगेंगे नए ट्यूबेल
नारनौल, 9 मार्च (हि.स.)। हरियाणा सरकार ने सिंचाई विभाग की विभिन्न योजनाओं को स्वीकृति देते हुए नांगल चौधरी हलके के गांव दताल में 6 करोड़ रुपये की लागत से 4 एकड़ में एक बड़ा जल भंडार बनाने की योजना को मंज़ूरी दी है। इस टैंक में नोलपुर डिस्ट्रीब्यूटरी के सात नंबर पंप हाउस से पानी भरवाया जाएगा। इसके साथ ही फ़ालतू पानी को रिचार्ज के लिए काम लाया जाएगा। इस रिचार्ज की सुविधा से आस पास के गांवों के जल स्तर में सुधार होगा। यह जानकारी नांगल चौधरी के विधायक डा. अभय सिंह यादव ने शनिवार काे दी।
विधायक डा. अभय सिंह यादव ने बताया कि नांगल चौधरी हलके समेत समस्त महेंद्रगढ़ ज़िले के भूजल में सुधार की एक वृहद योजना सरकार ने बनाई है जिससे सिंचाई विभाग द्वारा अनेक परियोजनाओं पर काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पांचनोता के बरसाती बांधों को पक्का करने समेत अन्य कई प्रोजेक्टों पर टेंडर प्रक्रिया अंतिम स्टेज पर है। गांवों में बड़े-बड़े पक्के जल भंडार बनाकर नहरी पानी का भंडारण करने की एक ऐसी व्यवस्था बनाई गई है जहां बरसात के समय उपलब्ध नहरी पानी का रबी की फ़सल की सिंचाई के लिए लाया जाएगा। यह एक अनूठा प्रयोग महेंद्रगढ़ ज़िले में पहली बार हो रहा है और इसकी बड़े सार्थक परिणाम सामने आएंगे।
उन्होंने कहा कि पहाड़ी क्षेत्र में जहां नहर का पानी ले जाना संभव नहीं है उन क्षेत्रों में बरसाती बांधों को पक्का करवाने का बड़े पैमाने पर काम हुआ है। अब एक इस तरह की व्यवस्था इन क्षेत्रों में बना दी गई है कि जब भी भारी बारिश होगी और यह सारे बांध भर जाएंगे तो इस क्षेत्र में आगामी कई वर्षों तक भूजल का लाभ प्राप्त होता रहेगा। नांगल चौधरी हलके के लगभग बीस से अधिक ऐसे बांध पक्के किए जा चुके हैं तथा एक सीमेंट कंक्रीट का बांध मूसनोता के पहाड़ों में बनाया गया है। उन्होंने कहा कि इस बरसात में इन सभी बांधों को भरने की भगवान से उम्मीद लगाए बैठे हैं, जब सरकार के बड़े काम के परिणाम साक्षात रूप में धरती पर नज़र आएंगे। इसके अतिरिक्त नांगल चौधरी हलके में 15 गांवों में नई ट्यूबेल लगाने की स्वीकृति भी जनस्वास्थ्य विभाग से प्राप्त हो चुकी है तथा विभाग ट्यूबेल लगाने की प्रक्रिया प्रारंभ कर चुका है।
हिन्दुस्थान समाचार/श्याम/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।