नारनौलः नांगल चौधरी शहर का बाईपास रोड मंजूरः अभय सिंह

नारनौलः नांगल चौधरी शहर का बाईपास रोड मंजूरः अभय सिंह
WhatsApp Channel Join Now
नारनौलः नांगल चौधरी शहर का बाईपास रोड मंजूरः अभय सिंह


-नांगल चौधरी नगरपालिका क्षेत्र में लगेंगी स्ट्रीट लाइट

-शहर के मुख्य मार्गों पर बनेंगे स्वागत द्वार

नारनौल, 9 जनवरी (हि.स.)। नांगल चौधरी नगरपालिका क्षेत्र के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण कामों की प्रक्रिया ने गति पकड़ी है। नांगल चौधरी-निजामपुर रोड को नांगल चौधरी-ढाणी ठाकरान-शहबाजपुर सड़क से मिलाने के लिए सरकार ने 2.39 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली सीमेंट कंक्रीट की सड़क के निर्माण की मंजूरी प्रदान की है। इसके साथ ही शहर में स्ट्रीट लाइट लगाने एवं शहर की मुख्य सड़कों पर स्वागत द्वार बनाने की दिशा में भी काम हो रहा हैं।

नांगल चौधरी के विधायक डा. अभय सिंह यादव ने मंगलवार को बताया कि निजामपुर रोड पर कृष्णावती नदी के साथ-साथ अब नांगल चौधरी-निजामपुर सड़क को ढाणी ठाकरान-नांगल चौधरी सड़क से मिलाने के लिए सीमेंट की सड़क रिटेनिंग वाल के साथ बनाने की मंजूरी सरकार से प्राप्त हो चुकी है। यह सड़क बनने के बाद नौलायजा, भेडंटी, ढाणी जाजमा एवं दोस्तपुर आदि गांवों से आने वाले लोगों को नांगल चौधरी के बीच से तंग गलियों से नहीं गुजरना पड़ेगा। यह सड़क सीधे निजामपुर सड़क पर पहुंचा देगी एवं शहर के बीच से वाहनों की आवाजाही कम होगी। यह सड़क शहर के बाईपास का काम करेगी। उन्होंने बताया कि नगरपालिका में सभी जगह स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए लगभग 6 करोड़ रुपए का एस्टिमेट तैयार करके सरकार को भेजा जा रहा है एवं इसकी मंजूरी के बाद शहर में स्ट्रीट लाइट लगाई जाएंगी।

उन्होंने बताया कि शहर के चारों मुख्य मार्गों नारनौल रोड, निजामपुर रोड, कोटपूतली रोड तथा बहरोड़ रोड पर स्वागत द्वार बनाने के लिए 40 लाख रुपये की राशि सरकार से प्राप्त हो चुकी है तथा इसकी टेंडर प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। इसका निर्माण भी शीघ्र किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/श्याम/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story