नारनौल में बच्चों ने सुना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन
नारनाैल, 26 दिसंबर (हि.स.)। नारनौल के बाल भवन में शुक्रवार को जिला प्रशासन तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के संयुक्त तत्वावधान में वीर बाल दिवस का जिला स्तरीय कार्यक्रम गरिमामय ढंग से मनाया गया। कार्यक्रम में नई पीढ़ी को राष्ट्र के गौरवशाली इतिहास से रूबरू करवाया गया। इस कार्यक्रम में डीएमसी रणवीर सिंह मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे।
कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने वर्चुअल माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन सुना। प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में साहिबजादों के साहस को आधुनिक भारत की युवा शक्ति के लिए प्रेरणा का सबसे बड़ा स्रोत बताया।
डीएमसी ने कहा कि साहिबजादों ने छोटी सी आयु में धर्म और राष्ट्र की रक्षा के लिए हंसते-हंसते अपने प्राणों की आहुति दे दी। यह राष्ट्र प्रेम की पराकाष्ठा है।
उन्होंने कहा कि साहिबजादों का बलिदान भारतीय इतिहास का ऐसा स्वर्णिम अध्याय है, जो आने वाली पीढ़ियों को सत्य, साहस और राष्ट्रभक्ति के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता रहेगा। वीर बाल दिवस केवल एक स्मृति दिवस नहीं, बल्कि बच्चों में नैतिक मूल्यों और देशप्रेम की भावना को सशक्त करने का अवसर है। बच्चों ने साहिबजादों की वीरता पर आधारित कविताएं और विचार प्रस्तुत किए। इस मौके पर आदित्य पुत्र प्रमोद कुमार (ग्राम धनोंदा) निवासी ने वर्ष 2023 में कनीना बस हादसे में खुद घायल होते हुए भी और बच्चों की मदद की। इस सराहनीय कार्य के लिए उन्हें पुरस्कार देकर उत्साहवर्धन किया गया।इस मौके पर जिला कार्यक्रम अधिकारी शालू यादव, जिला बाल कल्याण अधिकारी राजेंद्र सिंह, बाल कल्याण समिति चेयरपर्सन राजेश राज गोयल, समाजसेवी सेवानिवृत प्रधानाचार्या डॉ कृष्णा आर्या, संरक्षण अधिकारी संतोष कुमारी आदि मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला

