नारनौल में भाजपा के ओम प्रकाश यादव की जीत की हैट्रिक

WhatsApp Channel Join Now
नारनौल में भाजपा के ओम प्रकाश यादव की जीत की हैट्रिक


नारनाैल, 8 अक्टूबर (हि.स.)। नारनौल विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर से जीत का परचम लहरा दिया है। यहां से भाजपा

के ओम प्रकाश यादव तीसरी बार विजयी रहे हैं। उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी राव नरेन्द्र को 17 हजार से ज्यादा मतों से हराया है। इससे पहले उन्होंने 2014 व 2019 में भी भारतीय जनता पार्टी के टिकट से चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी।

भाजपा के वरिष्ठ नेता ओम प्रकाश यादव ने पहली बार 2014 में पार्टी की टिकट से चुनाव लड़ा था। इससे पूर्व वे कृषि विभाग में एग्रीकल्चर डेवलपमेंट ऑफिसर थे। ओम प्रकाश यादव का जन्म अटेली विधानसभा के गांव बजाड़ में 1957 में हुआ था। उन्होंने एग्रीकल्चर से एमएससी की। जिसके बाद वे कृषि विभाग में नौकरी लग गए थे। वर्ष 2014 में उन्होंने वीआरएस लेकर चुनाव लड़ा था, जिसमें उन्होंने इंडियन नेशनल लोकदल की कमलेश सैनी को 4573 वोटों से हराया था। इसके बाद उनको वर्ष 2019 में दोबारा से भारतीय जनता पार्टी की नारनौल विधानसभा से टिकट मिला। इस बार भी उन्होंने जननायक जनता पार्टी की उम्मीदवार कमलेश सैनी को 14700 वोटों से हराया था। इस बार मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के दूसरे कार्यकाल में उनको राज्यमंत्री भी बनाया गया। ओम प्रकाश यादव केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के करीबी मानें जाते हैं। माना जाता है कि तीनों बार राव इंद्रजीत सिंह की सिफारिश पर ही उन्हें भारतीय जनता पार्टी की टिकट मिला और जीत हासिल की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story