नारनौलः भाजपा के नौ साल रहे बेमिसालः ओमप्रकाश यादव
-पांच राज्यों में हारेगी कांग्रेस और उसके समर्थक दलः रामबिलास शर्मा
नारनौल, 28 अक्टूबर (हि.स.)। भाजपा सरकार के नौ साल बेमिसाल रहे हैं। हर वर्ग के उत्थान के लिए सरकार ने कल्याणकारी योजनाएं चलाई हैं। इसका फायदा गरीब तबके के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचा है। शनिवार को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री ओमप्रकाश यादव ने विश्राम गृह में पत्रकारों से बातचीत के दौरान यह बात कही। इस दौरान उनके साथ पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा, भाजपा जिला अध्यक्ष दयाराम यादव भी मौजूद थे।
ओमप्रकाश यादव ने बताया कि आज पूरे प्रदेश में भाजपा सरकार के नौ साल पूरे होने पर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं और सरकार की उपलब्धियां जनता तक पहुंचाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के आने के बाद दक्षिण हरियाणा के अंतिम छोर तक पानी पहुंचा है। जबकि इससे पहले 40 साल के दौरान कभी इस क्षेत्र में पानी की बूंद नहीं पहुंचती थी और जलस्तर लगातार गिरता जा रहा था। अब भाजपा सरकार के आने के बाद पानी मुहैया करवाने से जिले के 100 से अधिक गांवों का जलस्तर ऊंचा उठा है। योग्यता के आधार पर नौकरियां दी जा रही है। सबसे अधिक फायदा महेंद्रगढ़ जिले को हुआ है। ग्रुप डी से लेकर एचसीएस अधिकारी तक सर्वाधिक महेंद्रगढ़ जिले में नौकरियां दी गई है। बिजली के क्षेत्र में अभूतपूर्व सुधार हुआ है। उन्होंने कहा कि परिवार पहचान पत्र बनने से अब प्रदेश के सभी वरिष्ठ नागरिकों के घर बैठे पेंशन बन रही है। 2014 से पहले 19 लाख लाभार्थी होते थे जबकि भाजपा सरकार बनने के बाद अब 32 लाख लाभार्थी हैं। अकेले महेंद्रगढ़ जिले की बात करें तो पीपीपी से घर बैठे 7500 लोगों की पेंशन बनी है।
इस मौके पर भाजपा के तीन बार प्रदेशाध्यक्ष रहे पूर्व मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में प्रदेश सरकार ने भी पूरे प्रदेश में विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं। पहले हरियाणा प्रदेश को नौकरियां बेचने और तबादलों की बोलियों लगाने के रूप में जाना जाता था। आज पूरे प्रदेश में समान विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि कोरियावास में मेडिकल कालेज, खुडाना में आइएमटी, 152डी, 148बी और 11 तीन नेशनल हाइवे भाजपा सरकार की देन है। उन्होंने दावा किया कि आने वाले पांच राज्यों में भाजपा की सरकार बनेगी।
हिन्दुस्थान समाचार/श्याम/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।