नारनौल: भाजपा नेता वरुण गांधी ने डा. श्याम सुंदर शर्मा को दी श्रद्धांजलि
नारनौल, 23 दिसंबर (हि.स.)। लोकसभा सांसद व भाजपा नेता वरुण गांधी शनिवार को डा. श्याम सुंदर शर्मा की दूसरी पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित करने के लिए अटेली मंडी पहुंचे। जन सेवा मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन बाछोदिया व जिला समाज कल्याण अधिकारी अमित शर्मा के पिता डा. श्याम सुंदर शर्मा की दूसरी पुण्यतिथि पर वरुण गांधी ने कहा कि श्याम सुन्दर शर्मा समाज सेवा के क्षेत्र में अपना नाम रखते थे। उन्होंने हमेशा गरीब लोगों की सेवा के साथ साधु संतों की सेवा में भी अहम भूमिका निभाई। उनके जैसे व्यक्तित्व को समाज की युवा पीढ़ी को भी अपनाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि आज हजारों लोगों की यह भीड़ श्याम सुंदर शर्मा को जिस प्रकार से श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए उमड़ी है, उसे देखकर यह प्रतीत हो रहा है कि श्याम सुंदर शर्मा समाज में कितना ऊंचा स्थान रखते थे। प्रदेश के सामाजिक एवं अधिकारिता मंत्री ओमप्रकाश यादव ने भी श्याम सुंदर शर्मा को श्रद्धासुमन अर्पित किए। उन्होंने कहा कि श्याम सुंदर शर्मा लोगों के लिए एक मिसाल हैं।इस मौके पर भाजपा नेत्री संतोष यादव, जिला प्रमुख डॉक्टर राकेश कुमार, बहादुर सिंह, एसडीएम मनोज कुमार, जिला खजाना अधिकारी विपिन यादव, डीआईओ हरिश शर्मा, डिप्टी डायरेक्टर, ऊषा रानी, सीएमजीजीए दिवाकर कुमार सहित अनेक गणमान्य लोगों ने श्याम सुंदर शर्मा को श्रद्धासुमन अर्पित किए।
हिन्दुस्थान समाचार/श्याम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।