नारनौलः वकील को मिली धमकी,बार एसोसिएशन ने किया वर्क सस्पेंड
नारनाैल, 7 अक्टूबर (हि.स.)। महेंद्रगढ़ के गांव खायरा निवासी वकील को फोन पर मिली धमकी को लेकर सोमवार को बार एसोसिएशन महेंद्रगढ़ ने साेमवार काे एक दिन के लिए वर्क सस्पेंड कर रोष व्यक्त किया। गांव खायरा निवासी वकील अंकित यादव को एक व्यक्ति ने फोन पर धमकी दी और अभद्र भाषा का प्रयोग किया। वकीलों ने सिटी पुलिस थाने में शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की हैं। पुलिस ने वकील की शिकायत पर जांच शुरू कर दी है।
गांव खायरा निवासी वकील अंकित यादव ने बताया कि वह महेंद्रगढ़ कोर्ट में करीब पांच वर्ष से प्रैक्टिस कर रहा हैं। पांच अक्टूबर की रात को करीब साढ़े दस बजे उसके मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से कॉल आई, कॉल करने वाले आरोपी ने उसको अभद्र गालियां देनी शुरू कर दी। आरोपी ने धमकी देते हुए कहा कि उसके कार्यालय को तोड़ देगा। इसके बाद आरोपी ने दूसरे नंबर से उसके भाई नितेश उर्फ मोनू के मोबाइल फोल पर कॉल की ओर धमकी देते हुए कहा कि अगर इसके बारे में पुलिस को शिकायत दी तो उन्हें जान से मार देगा। वकील ने बताया कि उक्त आरोपी हिस्ट्रीशीटर हैं। वह आरोपी के खिलाफ एक मामले में वकील हैं। जिस कारण आरोपी उसके साथ रंजिश रखता हैं। बार एसोसिएशन प्रधान राजीव कुमार ने बताया कि वकील अंकित यादव को धमकी मिलने पर बार एसोसिएशन ने सोमवार को वर्क सस्पेंड रखा। उन्होंने बताया कि बार की ओर से एसएचओ से मुलाकात कर पूरी जानकारी से अवगत करवाया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।