नारनौल में एंटी-ड्रग वॉकथॉन आयोजित, नशे के खिलाफ ली शपथ

WhatsApp Channel Join Now
नारनौल में एंटी-ड्रग वॉकथॉन आयोजित, नशे के खिलाफ ली शपथ


नारनाैल, 06 जनवरी (हि.स.)। नारनौल में मंगलवार को एंटी-ड्रग वॉकथॉन रैली का आयोजन किया गया। यह रैली पीजी कॉलेज से शुरू होकर शहर के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस पर पहुंची। जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। नारनौल पुलिस और जिला प्रशासन के तत्वावधान में जिला कानूनी सेवा प्राधिकरण के सहयोग से आयोजित यह वॉकथॉन गवर्नमेंट पीजी कॉलेज से शुरू हुई, जो राजीव चौक, अग्रसेन चौक, सिटी पुलिस थाना, पुलिस लाइन, जैन धर्मशाला, रामानंद राधेश्याम धर्मशाला व परशुराम चौक से होते हुए पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस पर संपन्न हुई।

इसका मुख्य उद्देश्य युवाओं और आम जनता को नशीले पदार्थों के हानिकारक प्रभावों के बारे में शिक्षित करना और उन्हें स्वस्थ जीवन शैली अपनाने के लिए प्रेरित करना रहा। इस वॉकथॉन में स्कूल और कॉलेज के छात्रों, सरकारी कर्मचारियों और स्थानीय नागरिकों सहित भारी भीड़ रही, जिन्होंने शहर की सड़कों पर ‘नशों को ना कहो’ के नारे लगाते हुए तख्तियां लेकर मार्च किया। मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव नीलम कुमारी ने बताया कि समाज में नशे की बढ़ती प्रवृत्ति पर रोक लगाने तथा युवाओं को सही दिशा देने के उद्देश्य से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा यह विशेष पहल की गई है।

पूरी यात्रा के दौरान प्रतिभागियों द्वारा नशामुक्ति के संदेश दिए गए तथा आमजन को नशे के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक किया गया। सीजेएम नीलम कुमारी ने जिलावासियों से नशे के विरुद्ध, इस अभियान को जन-आंदोलन बनाने की अपील करते हुए कहा कि समाज को नशामुक्त बनाने के लिए सभी का सहयोग आवश्यक है। इस मौके पर नशा मुक्त समाज बनाने की शपथ भी दिलाई गई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला

Share this story