नारनौलःपशु प्रदर्शनी में किसी को मिली मोटरसाइकिल तो किसी के नाम निकली स्कूटी

नारनौलःपशु प्रदर्शनी में किसी को मिली मोटरसाइकिल तो किसी के नाम निकली स्कूटी
WhatsApp Channel Join Now
नारनौलःपशु प्रदर्शनी में किसी को मिली मोटरसाइकिल तो किसी के नाम निकली स्कूटी


नारनौल, 25 फ़रवरी (हि.स.)। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने केंद्रीय विश्वविद्यालय जाट पाली में चल रहे तीन दिवसीय पशुधन प्रदर्शनी के दूसरे दिन रविवार को भाग्यशाली विजेताओं के लक्की ड्रा खुद अपने हाथों से ड्रम घूमा कर निकाले। इसमें किसी के नाम निकली मोटरसाइकिल तो किसी के नाम दूध बिलोने की मंधानी मशीन व दूध निकालने की मशीन।

लक्की ड्रा में जिला फरीदाबाद के शंकर लाल पुत्र दुलीचंद के नाम मोटरसाइकिल व जिला दादरी के रवि पुत्र विनोद के नाम स्कूटी निकली। वहीं जिला रेवाड़ी के कुनाल, महेंद्रगढ़ के विजय सिंह व महेश, दादरी के फूल कुमार व भिवानी के सुमन के नाम दूध बिलोने की मधानी मशीन निकली। वही महेंद्रगढ़ की निर्मला व रिंकू तथा दादरी के धर्मेंद्र सिंह के नाम मिल्किंग मशीन निकली।

इसी प्रकार गत दिवस लक्की ड्रा में जिला भिवानी की अमीषा पुत्री रामरतन के नाम मोटरसाइकिल व सोनीपत के बिजेंद्र पुत्र रघबीर के नाम स्कूटी निकली। वहीं जिला महेंद्रगढ़ के विवेक व नरेश, जिला भिवानी के संत लाल के नाम मिल्किंग मशीन निकली। वहीं महेंद्रगढ़ के जयप्रकाश व कमला, भिवानी निवासी कृष्ण कुमार व राहुल तथा सिरसा निवासी जैता सिंह पुत्र महेंद्र सिंह को मधानी मशीन निकली।

महेंद्रगढ़ के गांव जाट पाली स्थित हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय परिसर में चल रही तीन दिवसीय 40वीं राज्य स्तरीय पशुधन प्रदर्शनी के दूसरे दिन किसानों ने बागवानी विभाग की गतिविधियां समझी। प्रदर्शनी में मशरूम उत्पादन, सब्जी उत्पादन, सब्जी पौध उत्पादन, फलदार पौधों का रोपण, बागवानी मशीनीकरण व विभाग की अन्य स्कीमों पर दिए जाने वाले अनुदान के बारे में किसानों को विस्तार से जानकारी दी।

मेले में आए लोग सेल्फी पॉइंट पर जाकर विभिन्न पशुओं की रैप्लिका के साथ सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर हुए देखे गए। इससे पता लगता है कि लोगों में पशुओं के प्रति काफी रुझान है। इस मौके पर आमजन ने कहा कि इस प्रकार के मेलों का आयोजन करना यह सरकार की अच्छी पहल है। इससे लोगों का पशुपालन के प्रति रुझान बढ़ता है।

हिन्दुस्थान समाचार/श्याम

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story