नारनौलः मतगणना केन्द्र पर मोबाइल फोन, कागज व पैन ले जाने पर रहेगी पाबंदी

नारनौलः मतगणना केन्द्र पर मोबाइल फोन, कागज व पैन ले जाने पर रहेगी पाबंदी
WhatsApp Channel Join Now
नारनौलः मतगणना केन्द्र पर मोबाइल फोन, कागज व पैन ले जाने पर रहेगी पाबंदी


-अंगूठी व बेल्ट भी बाहर उतारनी होंगी

नारनौल, 3 जून (हि.स.)। लोकसभा आम चुनाव-2024 की मतगणना को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सभी प्रकार की तैयारी पूरी कर ली गई है। भिवानी-महेंद्रगढ़ संसदीय क्षेत्र की रिटर्निंग ऑफिसर एवं उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने सोमवार को बताया कि मतगणना महिला आईटीआई, पीआर सेंटर व ओलंपिक क्लब हाल में होगी जिसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

उपायुक्त ने बताया कि जिला महेंद्रगढ़ के सभी विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना पीआर सेंटर व आईटीआई में होगी। वहीं शेष दोनों जिलों की मतगणना संबंधित जिला में होगी। तीनों जिलों के बैलेट पेपर की गणना ओलंपिक क्लब हाल में होगी। इसके लिए अलग से टीमें गठित की गई हैं। सभी टीमें व एजेंट सुबह 6 बजे पहुंच जाएंगे। मतगणना सुबह 8 बजे शुरू होगी। इससे पहले सभी मतगणना अधिकारियों को उनके टेबल पर नाश्ता दिया जाएगा।

नांगल चौधरी विधानसभा की गणना के लिए 12 प्लस 1 टेबल लगेगा। अटेली के लिए 14 प्लस 1 टेबल लगेगा। महेंद्रगढ़ विधानसभा के लिए 14 प्लस 1 टेबल लगेगा तथा नारनौल विधानसभा क्षेत्र की मतगणना के लिए 14 प्लस 1 टेबल लगाया जाएगा। हर टेबल पर एक कांउटिंग असिस्टेंट, कांउटिंग सुपरवाइजर तथा एक माइक्रो आब्जर्वर होगा। उन्होंने कहा कि मतगणना केन्द्र पर कोई भी वस्तु नहीं ले जा सकते। कोई मतगणना अधिकारी, कर्मचारी तथा एजेंट अपने साथ कागज व पैन भी नहीं ले जा सकता। इसके अलावा अंगूठी, चेन, कोई भी आभूषण, चाबी लेकर अंदर नहीं जा सकता। वहीं मोबाइल फोन व बेल्ट लेकर जाने पर भी रोक रहेगी।

भारत निर्वाचन आयोग की तरफ से नियुक्त सामान्य पर्यवेक्षक आर. गजलक्ष्मी (आईएएस) ने भी मतगणना केंद्रों पर चल रही तैयारी का जायजा लिया। उन्होंने सभी मतगणना केंद्रों पर पहुंच कर अधिकारियों के साथ बातचीत करते हुए हर कार्य को बारिकी से निरीक्षण किया। इस मौके पर उनके साथ अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/श्याम/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story