नारनौलः अजय चौटाला ने जनसभाएं कर पार्टी कार्यकर्ताओं में भरा जोश
नारनौल, 2 फ़रवरी (हि.स.)। लोकसभा और विधानसभा चुनावों में अब कम ही समय रह गया है, इसलिए जेजेपी कार्यकर्ता जोर-शोर से चुनाव तैयारियों में जुट जाए। कार्यकर्ता घर-घर जाकर पार्टी की नीतियों का प्रचार-प्रसार करते हुए जेजेपी को और मजबूती प्रदान करें। यह आह्वान जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. अजय सिंह चौटाला ने शुक्रवार को महेंद्रगढ़ हलके के विभिन्न गांवों में ग्रामीण जनसभाओं को संबोधित करते हुए किया।
इस दौरान ग्रामीणों ने डा. अजय सिंह चौटाला का फूल-मालाओं एवं पगड़ियां पहनाकर स्वागत किया। अजय चौटाला ने शुक्रवार को गांव सुरेहती पिलानियां, निंबी छाजियावास, खेड़की, नांगल हरनाथ, मालड़ा एवं बसई गांवों का दौरा किया। डा. अजय सिंह चौटाला ने कहा कि हमने 15 साल का बनवास काटा है और सत्ता से दूर रहे हैं, लेकिन आप लोगों के प्यार, सहयोग एवं समर्थन के बल पर जींद की धरती से छह साल पहले जो बीज बोया था, उसके बलबूते पार्टी को दस सीटें मिलीं। इन दस सीटों के दम पर राज-काज में हिस्सेदारी निभाने में कामयाब रहे। उन्होंने कहा कि पहले कोरोना महामारी तथा बाद में किसान आंदोलन के कारण लोगों के संपर्क में नहीं रह पाए थे। लेकिन अब जो समय बचा है, उसमें उस कमी को दूर किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ता का फर्ज बनता है कि वह पार्टी के लिए जी-तोड़ मेहनत करे और पार्टी के लिए पहले से ज्यादा बहुमत जुटाएं। अब भविष्य में लोकसभा व विधानसभा चुनाव होने हैं, इसके लिए हमारी पार्टी अपने स्तर पर पूरी तरह तैयार है। उन्होंने कहा कि युवाओं के हाथ में ही हरियाणा मजबूती से आगे बढ़ रहा है। इस मौके पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कंवर सिंह कलवाड़ी, एडवोकेट तेजप्रकाश यादव आदि मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/श्याम/सुमन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।