नारनौलः बिना भेदभाव करवाए विकास कार्य, बाछौद में उड़ाए जा रहे हवाई जहाजः दुष्यंत चौटाला
नारनाैल, 21 अगस्त (हि.स.)। प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बुधवार को अटेली के आठ गांव व अटेली शहर में जनसभा की। उन्होंने कार्यकर्ताओं व आमजन को भी जजपा पार्टी का साथ देने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि अभी विधानसभा चुनाव को 40 दिन का समय है। आपका सहयोग रहा तो फिर से सत्ता की चाबी आपके हाथ में होगी और दक्षिणी हरियाणा का विकास निरंतर जारी रहेगा।
अटेली के गांव अटेली, अटेली शहर, मिर्जापुर बाछौद, सागरपुर, दुलोठ जाट, अटाली की ढाणी, दौंगड़ा अहीर, इसराना, चेलावास व खरखड़ा बास में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अगर भाजपा की नियत ठीक होती तो पड़ोसी राज्य राजस्थान में उनकी ही सरकार है। वहां बुढ़ापा पेंशन महज 700 रुपये है। हमने सत्ता में आने के बाद हर साल ढाई सौ रुपये बढ़ाकर हरियाणा में बुढ़ापा पेंशन 3 हजार रुपये तक पहुंचाई। उन्होंने कहा कि अटेली विधानसभा बनने के बाद यहां की जनता ने दो बार भाजपा व एक बार कांग्रेस के विधायक बनाए। यहां की जनता राष्ट्रीय नेता के चेहरे को देखकर वोट देती रही। जब विकास की बात आती है तो यहां कुछ नहीं है। इन 15 सालों में किसी भी विधायक ने अटेली में कोई बड़ा प्रोजेक्ट लाकर नहीं दिया। हमने सत्ता में रहते हुए पूरे हरियाणा को एक नजर से देखा और यहां सेंकड़ों करोड़ रुपये सड़कों पर खर्च किए।
बाछौद हवाई पट्टी पर पहले हवाई जहाज नहीं उड़ते थे, अब 10 हवाई जहाज उड़ रहे है। आगे यह संख्या और भी बढ़ेगी। यहां के युवाओं को इससे रोजगार मिल रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस थी तब सरकार रोहतक में सिमट कर रह गई थी। जैसे ही रोहतक की सीमा खत्म होती, सड़क छोटी हो जाती थी। वहां रोजगार मिला, बाकी अन्य जिला में बेरोजगारी बढ़ी। जब जजपा की सत्ता में भागीदारी हुई तो हमारे पास 10 की ताकत थी। हमने हर क्षेत्र की सड़कों को सुधारा। अब विधानसभा चुनाव नजदीक है। जैसे गांव में आप सरपंच बनाने के लिए एकजुट होते है वैसे ही पूरा क्षेत्र जजपा विधायक बनाने के लिए एकजुट हो जाए। विकास कार्य का जो क्रम हमने शुरू किया था, उसे आगे निरंतर आगे जारी रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि सत्ता में भागीदारी होने पर हमने हरियाणा के युवाओं को प्राइवेट कंपनी में 75 फीसदी आरक्षण दिलाने का काम किया। 50 फीसदी महिलाओं की पंचायती राज में भागीदारी सुनिश्चित की।
हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला / SANJEEV SHARMA
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।