नारनौलः विधायक अभय सिंह ने जनविश्वास रैली के लिए 18 गांवों का किया दौरा

WhatsApp Channel Join Now
नारनौलः विधायक अभय सिंह ने जनविश्वास रैली के लिए 18 गांवों का किया दौरा


नारनौल, 27 अक्टूबर (हि.स.)। नांगल चौधरी के विधायक डॉ. अभय सिंह यादव ने 10 दिसंबर को दौंगड़ा अहीर में प्रस्तावित जन विश्वास रैली के लिए शुक्रवार को 18 गांवों का दौरा करके लोगों को रैली का निमंत्रण दिया। डॉ. यादव ने अपने जनसंपर्क अभियान के दौरान गांव धौलेड़ा, बीगोपुर, इस्लामपुरा, सरेली, गावड़ी जाट, रोपड़ सराय, नयागांव, पांचनोता, बायल, ढाणी रावता, गोलवा, गांगुताना, नांगल दूर्गू, बखरीजा, ढाणी सादा, मेघोत हाला व मेघोत बिंजा गांवों का दौरा किया।

इस मौके पर ग्रामीणों ने डॉ. अभय सिंह यादव का फूल मालाएं और पगड़ी पहनाकर व केलों से तोलकर स्वागत किया। विधायक डॉ. अभय सिंह यादव ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले 9 वर्षों में भाजपा सरकार द्वारा करवाए गए विकास कार्यों के संदर्भ में लोगों का जनविश्वास दिखाने के लिए आगामी 10 दिसंबर को दौंगड़ा अहीर के स्टेडियम में एक रैली का आयोजन किया जाएगा। इसमें भाजपा के हरियाणा प्रभारी एवं त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री तथा राज्यसभा सांसद विप्लव देव मुख्य वक्ता होंगे। उन्होंने ग्रामीणों से आह्वान किया कि वह अपने-अपने गांव से महिलाओं व पुरुषों के साथ इस रैली में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचे।

हिन्दुस्थान समाचार/श्याम/सुमन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story