नारनौलःआम आदमी पार्टी प्रत्याशी सुनील राव कांग्रेस में शामिल
नारनाैल, 3 अक्टूबर (हि.स.)। अटेली विधानसभा से आम आदमी पार्टी की टिकट पर चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी सुनील राव कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए हैं। महेंद्रगढ़ में गुरूवार को आयोजित विजय संकल्प रैली में राहुल गांधी ने उनको पार्टी में शामिल करवाया। उन्होंने अपना समर्थन कांग्रेस पार्टी को दे दिया। ऐसे में आम आदमी पार्टी को जहां बड़ा झटका लगा है। वहीं कांग्रेस पार्टी को इससे फायदा होगा।
चुनाव प्रचार के थमने से कुछ ही घंटों पहले अटेली से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी सुनील राव ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के सामने गुरूवार को महेंद्रगढ़ में आयोजित विजय संकल्प रैली के दौरान कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए। उनको कांग्रेस पार्टी में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा व अटेली से कांग्रेस प्रत्याशी अनीता यादव ने पार्टी में शामिल करवाया।
अटेली से कांग्रेस प्रत्याशी अनीता यादव रैली के बीच मंच पर अटेली से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी सुनील राव को लेकर पहुंची। उन्होंने सुनील राव का राहुल गांधी से परिचय करवाया। इसके बाद सुनील राव को कांग्रेस पार्टी का पटका पहनाकर पार्टी में शामिल किया गया। कांग्रेस प्रत्याशी अनीता यादव ने कहा कि सुनील राव के पार्टी में शामिल होने से अटेली में कांग्रेस पार्टी को बड़ी मजबूती मिली है। अब अटेली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस एक बड़े अंतर से चुनाव जीतेगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।