नारनौल में अब तक हुई 30 हजार 538 मीट्रिक टन बाजरे की खरीद

WhatsApp Channel Join Now
नारनौल में अब तक हुई 30 हजार 538 मीट्रिक टन बाजरे की खरीद


-बाजरा का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2625 रुपए प्रति क्विंटल

नारनाैल, 10 अक्टूबर (हि.स.)। हरियाणा के मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद ने गुरूवार को वीडियो कांफ्रैंसिंग के जरिए रबी फसल की सरकारी खरीद के संबंध में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस मौके पर उन्होंने आगामी त्योहारी सीजन को देखते हुए पटाखों से होने वाले प्रदूषण के मामलों के लिए भी ठोस कदम उठाने के निर्देश दिए।

जिला महेंद्रगढ़ की तरफ से एसडीएम डॉ जितेंद्र सिंह ने इन दोनों विषय पर रिपोर्ट प्रस्तुत की। एसडीएम ने बताया कि जिला महेंद्रगढ़ में बाजरे की सरकारी खरीद सुचारू रूप से चल रही है। अभी तक जिला महेंद्रगढ़ में 30 हजार 538 मैट्रिक टन बाजरे की खरीद हो चुकी है। अब तक 13 हजार 771 मैट्रिक टन बाजरे का उठान हो चुका है। किसानों का बाजरा न्यूनतम समर्थन मूल्य 2625 रुपए प्रति क्विंटल की दर से खरीदा जा रहा है।

एसडीएम ने जिला के किसानों से आह्वान किया कि वे अपनी फसल को अच्छी तरह से साफ करके मंडी में लाएं ताकि मंडी में किसी प्रकार की परेशानी ना हो। उन्होंने बताया कि इस बार किसानों की सहूलियत के लिए ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से गेट पास काटने की सुविधा दी दी गई है ताकि किसानों को लाइन में ना लगना पड़े। किसान पोर्टल के माध्यम से अपने आप भी अपना गेट पास काट सकते हैं। इसके अलावा अनाज मंडी के मुख्य गेट पर भी गेट पास काटने के लिए कंप्यूटर स्थापित किए गए हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story