नारनौलः समाधान शिविरों में आई 167 शिकायतें

नारनौलः समाधान शिविरों में आई 167 शिकायतें
WhatsApp Channel Join Now
नारनौलः समाधान शिविरों में आई 167 शिकायतें


नारनौल, 26 जून (हि.स.)। आमजन की समस्याओं के निराकरण को लेकर नारनौल लघु सचिवालय में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने की। जिला में कुल 167 शिकायतें आईं। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक अर्श वर्मा भी मौजूद रहे।

हरियाणा सरकार के निर्देश पर लगाए जा रहे समाधान शिविर में उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बुधवार को लघु सचिवालय में आमजन की समस्याएं सुनी। अतिरिक्त उपायुक्त दीपक बाबूलाल करवा ने परिवार पहचान पत्र के लिए डीसी कोर्ट में कैंप लगाकर मौके पर ही नागरिकों का समाधान किया। वहीं महेंद्रगढ़, कनीना व नांगल चौधरी में भी समस्याओं का निराकरण किया गया। जिला में कुल 167 शिकायतें आईं। उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि लोगों की समस्याओं को जल्द से जल्द निपटने के प्रयास करें। उन्होंने कहा कि सरकार के निर्देश पर जिला व उपमंडल स्तर पर कार्य दिवस पर सुबह 9 से 11 बजे तक समाधान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि समाधान शिविरों में प्रोपर्टी आईडी, परिवार पहचान पत्र, भूमि पंजीकरण, स्थानीय निकाय से अनापत्ति प्रमाण पत्र, नगर पालिकाओं से नक्शे की स्वीकृति, समाज कल्याण विभाग की विभिन्न पेंशन, राशन कार्ड एवं सार्वजनिक वितरण प्रणाली, अपराध से संबंधित शिकायतों, बिजली, सिंचाई, जनस्वास्थ्य से संबंधित शिकायतों की सुनवाई की जा रही है। इस अवसर पर एसडीएम डा. जितेंद्र सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष दयाराम यादव, जिला राजस्व अधिकारी सुशील शर्मा के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/श्याम/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story