फरीदाबाद: नितिन गडकरी ने कृष्णपाल गुर्जर के साथ किया एक्सप्रेस-वे का निरीक्षण

फरीदाबाद: नितिन गडकरी ने कृष्णपाल गुर्जर के साथ किया एक्सप्रेस-वे का निरीक्षण
WhatsApp Channel Join Now
फरीदाबाद: नितिन गडकरी ने कृष्णपाल गुर्जर के साथ किया एक्सप्रेस-वे का निरीक्षण


फरीदाबाद के पल्ला पुल से दिल्ली कालिन्दी कुंज तक किया बारीकी से निरीक्षण

फरीदाबाद,14 फरवरी (हि.स.)। केन्द्रीय सङक एवं परिवहन विभाग के कैबिनेट नितिन गडकरी और केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने बुधवार को दिल्ली मुम्बई-वङोदरा लिंक एक्सप्रेस-वे का निरीक्षण किया। उन्होंने फरीदाबाद के पल्ला पुल से दिल्ली कालिन्दी कुंज तक बारीकी से निरीक्षण निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। डीसी विक्रम सिंह ने केन्द्रीय मंत्रियों का फरीदाबाद में पहुंचने पर पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।

उल्लेखनीय है कि डीएनडी-फरीदाबाद-सोहना और जेवर का संक्षिप्त परियोजना विवरण राजमार्ग (एनएच-148एनए) 60 किलोमीटर लंबा कॉरिडोर डीएनडी फ्लाईओवर के पास से शुरू होता है और फऱीदाबाद से होकर गुजरता है। बल्लभगढ़ बाईपास और कैलगांव के पास हृ॥-19 (पुराना एनएच 2) को पार करता है और समाप्त होता है। पश्चिमी के कुंडली-मानेसर-पलवल (केएमपी) खंड के चौराहे के पास सोहना के पास पेरिफेरल एक्सप्रेसवे (डब्ल्यूपीई) और दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे है। तीन निर्माण पैकेजों (पीकेजी 1, 2 और 3) में विकसित किया जा रहा है। परियोजना पूरी होने पर यहां से निकलने वाले यातायात को सीधी कनेक्टिविटी प्रदान की जाएगी उत्तर/पूर्वी दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद और जयपुर, अहमदाबाद की ओर,वड़ोदरा, मुंबई एनएच 48 (पुराना एनएच 8) पर और कानपुर की ओर पहुंच प्रदान करेगा। एनएच 19 (पुराना एनएच 2) के माध्यम से लखनऊ, कोलकाता, यह अंतत: दिल्ली में भीड़भाड़ कम करेगा।

हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story