यमुनानगर: खालसा कालेज की निकिता का शूटिंग चैंपियनशिप के लिए हुआ चुनाव

यमुनानगर: खालसा कालेज की निकिता का शूटिंग चैंपियनशिप के लिए हुआ चुनाव
WhatsApp Channel Join Now
यमुनानगर: खालसा कालेज की निकिता का शूटिंग चैंपियनशिप के लिए हुआ चुनाव


यमुनानगर: खालसा कालेज की निकिता का शूटिंग चैंपियनशिप के लिए हुआ चुनाव


-- गुरुनानक खालसा कालेज एनसीसी कैडेट है निकिता

यमुनानगर, 29 जून (हि.स.)। गुरु नानक खालसा कॉलेज और 14 हरियाणा बटालियन एनसीसी कैडेट निकिता को अखिल भारतीय अंतर निदेशालय शूटिंग चैंपियनशिप में पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और चंडीगढ़ एनसीसी निदेशालय का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुना गया है। यह प्रतिष्ठित कार्यक्रम 3 जुलाई से 15 जुलाई 2024 तक तिरुचिरापल्ली में होगा।

यमुनानगर की एक प्रतिभाशाली कैडेट निकिता, जिले से एकमात्र प्रतिनिधि हैं और अंबाला समूह से चुने गए चार कैडेटों में से एक हैं। उनके प्रभावशाली कौशल ने उन्हें पहले ही इंटर ग्रुप शूटिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक दिला दिया है। शनिवार को कालेज के प्राचार्य डॉ. हरिंदर सिंह कंग ने निकिता को उसकी उपलब्धि पर बधाई दी और उसे प्रशिक्षित करने वाले 14 हरियाणा बीएन एनसीसी यमुनानगर के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल जरनैल सिंह और प्रशासक अधिकारी कर्नल संदीप शर्मा के प्रयासों की सराहना की।

गुरु नानक खालसा की प्रबंध समिति के अध्यक्ष रणदीप सिंह ने निकिता को तैयार करने के लिए कॉलेज एनसीसी अधिकारी डॉ. जोशप्रीत सिंह और रविता सैनी के प्रयासों की सराहना की। कॉलेज निकिता को आगामी चैंपियनशिप के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि हमें पूरा विश्वास है कि वह संस्थान और क्षेत्र को गौरवान्वित करेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/अवतार/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story