जींद में कीटनाश्क व बीज की फैक्टरी में लगी आग
जींद, 15 मार्च (हि.स.)। सफीदों नगर के धर्मगढ़ बोहली रोड पर स्थित मोती कीटनाश्क एंड सीड फैक्टरी में शुक्रवार को भयंकर आग लग गई। इस आग में फैक्टरी के रखे करोड़ों रुपये के कीटनाश्क व बीज जलकर राख हो गए। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। मामले की सूचना सफीदों दमकल को दी गई। सूचना पाकर सफीदों दमकल मौके पर पहुंची लेकिन आग की भीष्णता को देख मौके पर आसपास के क्षेत्रों की अनेक दमकल गाडिय़ों का मौके पर बुलाया गया।
सूचना पाकर सदर एसएचओ आत्माराम मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। गोदाम में करीब 25 हजार बैग गेहूं के लगे बताए गए हैं। शुक्रवार को नगर के धर्मगढ़ बोहली रोड पर स्थित मोती पैस्टीसाइड एंड सीड फैक्टरी में अचानक आग लग गई। किसी व्यक्ति ने फैक्टरी से धुआं उठता हुआ देख फैक्टरी के मालिक विजेंद्र गोयल को इसकी सूचना दी। सूचना पाकर फैक्टरी के मालिक मौके पर पहुंचे और गोदामों का शटर उठाया तो उनमें भयंकर आग लगी हुई मिली।
आनन-फानन में सफीदों दमकल केंद्र को सूचना दी गई। सूचना पाकर सफीदों दमकल मौके पर पहुंची लेकिन उसके प्रयास नाकाफी साबित हुए। उसके बाद असंध, मतलोडा, पानीपत, जींद, पिल्लूखेड़ा समेत नौ फायर ब्रिगेड गाडिय़ां घटनास्थल पर पहुंची और आग को बुझाने का प्रयास किया। पानी खत्म होने की स्थिति में बारी-बारी से गाडिय़ां नई अनाज मंडी स्थित दमकल केंद्र के पंप से भरकर आती रही। उधर इस घटना की सूचना पूरे क्षेत्र में फैल गई।
मौके पर आसपास के गांवों व सफीदों नगर के हजारों की तादाद में लोग मौके पर पहुंच गए और उन्होंने भी अपने स्तर पर काफी प्रयास करके आग को बुझाने का प्रयास किया लेकिन सफीदों क्षेत्र में हवा इतनी जोर से चल रही थी कि आग बुझने की बजाए ओर अधिक भड़क रही थी। नगर व आसपास के क्षेत्र के आसमान में जहां देखों वहीं पर धुंआ ही धुंआ नजर आ रहा था तथा सारा वातावरण कीटनाशक के प्रभाव से प्रदूषित हो गया। मौके पर पहुंचे लोगों को मुंह पर मास्क लगाना पड़ा। इस घटना में फैक्टरी के गोदामों में रखे करोड़ों रुपये के कीटनाशक, गेहूं का बीज, शैड व अन्य सामान जल कर स्वाहा हो गए।
यहां तक फैक्टरी की दीवारें भी आग के ताव में गिरने के कगार पर पहुंच गई थी। वहीं फैक्टरी के मालिक विजेंद्र गोयल की इस भयंकर आग व नुकसान को देखकर तबीयत खराब हो गई। किसी तरह से लोगों ने उसे संभालते हुए ढांढस बंधाया। सदर थाना प्रभारी आत्माराम का कहना है कि पुलिस ने मौके पर स्थिति को संभाल लिया है। आग पर काबू पाया जा चुका है। फायर ब्रिगेड द्वारा आग के कारणों की जांच की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।