हिसार : डोभी के स्कूल में फोटोग्राफी कार्यशाला आयोजित

WhatsApp Channel Join Now
हिसार : डोभी के स्कूल में फोटोग्राफी कार्यशाला आयोजित


निमिषा ने विद्यार्थियों को दिया कैमरा हैंडलिंग पर प्रशिक्षण

हिसार, 11 अक्टूबर (हि.स.)। डोभी गांव स्थित शहीद नायक ताराचंद राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों के लिए फोटोग्राफी विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में पुरस्कार-प्राप्त युवा डॉक्यूमेंट्री फिल्म मेकर निमिषा सूर्यांशी ने शुक्रवार को इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों को कैमरा हैंडलिंग के मूलभूत बिंदुओं के साथ-साथ रचनात्मक फोटोग्राफी के संदर्भ में विस्तृत जानकारी दी। सभी विद्यार्थियों ने स्वयं कैमरा हैंडलिंग का अभ्यास किया।

इस अवसर पर कार्यशाला आयोजक डॉ. कमलजीत और शहीद नायक ताराचंद राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ रेखा उपस्थित रहे। प्रधानाचार्य डॉ रेखा ने बताया कि यह कार्यशाला विद्यार्थियों को श्रृंखलाबद्ध तरीके से मीडिया के विभिन्न पहलुओं से अवगत कराने के प्रयास का हिस्सा है। कार्यशाला आयोजक डॉ कमलजीत ने कहा कि शीघ्र ही डॉक्यूमेंट्री फिल्म मेकिंग पर भी कार्यशाला आयोजित की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story