हिसार : गोगामेड़ी हत्याकांड में एनआईए ने मारे जिले में तीन स्थानों पर छापे
टीम ने की जांच पड़ताल, शराब ठेकेदार हो गया फरार
हिसार, 3 जनवरी (हि.स.)। राजस्थान में करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेेड़ी हत्याकांड में जांच के चलते एनआईए की टीम ने जिले में तीन स्थानों पर छापेमारी की। टीम ने जिले के गांव सातरोड़, दाहिमा व बरवाला में छापे मारे और साक्ष्य जुटाए।
मिली जानकारी के अनुसार एनआईए की टीमों ने बुधवार सुबह ये छापे मारे। करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड में टीम ने सातरोड़ कलां, दाहिमा व बरवाला शहर में एक साथ छाने मारे। बताया जा रहा है कि इसमें एनआईए टीम ने तीन घंटे तक जांच पड़ताल करते हुए लोगों से पूछताछ की। जानकारी के अनुसार दाहिमा गांव के अर्जुन यादव से पूछताछ के बाद टीम ने उसका मोबाइल फोन व कुछ अन्य सामान कब्जे में लिया है। इस बीच एक शराब ठेकेदार फरार हो गया। बताया जा रहा है कि गोगामेड़ी हत्याकांड की जांच कर रही एनआईए टीम सुबह सातरोड़ कलां गांव में उधम सिंह के घर पहुंची। इस दौरान परिवार के सदस्य मौजूद थे। लगभग तीन घंटे पूछताछ के बाद टीम वहां से चली गई। मामले के अनुसार उधम सिंह का नाम गोगामेड़ी हत्याकांड के आरोपितों को शरण देने में आया था और उद्यम सिंह हिसार से उनको चंडीगढ़ लेकर गया था।
इसी तरह एनआईए की टीम ने दाहिमा गांव में सुबह अर्जुन यादव के घर छापा मारा। अर्जुन यादव खेतीबाड़ी करता है। टीम पूछताछ के बाद वहां से चली गई। इस दौरान टीम उसका मोबाइल व अन्य उपकरण अपने साथ ले गई। बताया गया है कि बरवाला में अग्रोहा रोड पर एनआईए की चार सदस्यीय टीम ने शराब ठेकेदार दिनेश के घर भी सुबह सात बजे छापा मारा। छापे की भनक लगते ही ठेकेदार दिनेश घर से भाग निकला। इस दौरान टीम ने घर में जांच पड़ताल की। ठेकेदार दिनेश भी सातरोड कलां का रहने वाला है।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।