नारनौल में एनआईए की रेड, गैंगस्टर चीकू और उसके साले की प्रॉपर्टी अटैच

WhatsApp Channel Join Now


नारनौल, 04 मार्च (हि.स.)। नारनौल में एनआईए की टीम ने शनिवार को फिर से गैंगस्टर सुरेंद्र उर्फ चीकू और उसके रिश्तेदार के यहां सेक्टर एक में रेड की। एनआईए टीम ने सुरेंद्र चीकू के गांव मोहनपुर व उसके साले भूपेश की नारनौल के सेक्टर एक की प्रॉपर्टी को अटैच कर दिया है।

एनआईए की टीम नारनौल में गैंगस्टर सुरेंद्र उर्फ चीकू के ठिकानों पर तीन बार रेड कर चुकी है। 21 फरवरी को भी एनआईए की टीम ने गांव मोहनपुर व नारनौल के सेक्टर एक स्थित गैंगस्टर सुरेंद्र तथा उसके साले भूपेश के घर पर छापा मारा था। इस दौरान टीम ने भूपेश को नोटिस दिया था जबकि टीम सुरेंद्र को अपने साथ लेकर चली गई थी।

शनिवार को एनआईए की टीम फिर से नारनौल पहुंची। टीम के साथ एक बस में एनआईए के पुलिसकर्मी भी आए थे। उनके अलावा नारनौल पुलिस भी साथ रही। एनआईए की टीम सबसे पहले नारनौल के सेक्टर एक में भूपेश के मकान पर पहुंची। टीम ने भूपेश के मकान के बाहर प्रॉपर्टी अटैच का नोटिस लगाया।

नोटिस लगाने के बाद टीम ने मकान के बाहर प्रॉपर्टी अटैच का एक बोर्ड भी लगा दिया। भूपेश के घर के बाहर लगाए गए नोटिस में लिखा है कि यह करवाई एनआईए के एसपी ध्रुमन एच निंबल द्वारा की गई है। इसके बाद प्रॉपर्टी मालिक उक्त प्रॉपर्टी को न तो ट्रांसफर कर सकता, न लीज पर दे सकता, न ही तोड़ सकता तथा इस प्रॉपर्टी में किसी प्रकार का बदलाव भी एनआईए के पूछे बिना नहीं कर पाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/श्याम/सुमन

Share this story