हिसार : एनएचएम कर्मचारियों ने निकाला रोष मार्च, उठाई नियमित करने की मांग
पुरूष कर्मचारी सोमवार को करवाएंगे मुंडन, आंदोलन किया जाएगा तेज
हिसार, 11 अगस्त (हि.स.)। नियमित करने सहित अन्य मांगों पर हड़ताल पर चल रहे एनएचएम कर्मचारियों ने 17वें दिन रविवार को बाजारों में रोष मार्च निकाला। इस दौरान नारेबाजी करते हुए इन कर्मचारियों ने नियमित करने की मांग जोरशोर से उठाई।
नागरिक अस्पताल स्थित धरनास्थल से चले इन कर्मचारियों ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में रोष मार्च निकाला। जिला प्रधान अनिल कुमार ने बताया कि हरियाणा कर्मचारी सांझा मोर्चा कार्यकारिणी की बैठक मेें लिए गए फैसले के तहत बाज़ार व सड़क पर जाकर सरकार से अपनी मांगे मनवाने की मांग उठाई है। एनएचएम कर्मचारी अपनी लंबित मांगों के लिए 26 जुलाई से शांतिपूर्वक हड़ताल पर हैं और 7 अगस्त से क्रमिक उपवास पर हैं लेकिन सरकार के कानों पर जूं नहीं रेंग रही है। उन्होंने बताया कि कर्मचारी इस बार आरपार के लड़ाई के मूड में है और जब तक उनकी मांगे नहीं मानी जाती तब तक वे हड़ताल में डटे रहेंगे। इसी कड़ी में 12 अगस्त को सभी जिलों में पांच-पांच पुरुष कर्मचारी अपनी मांगों के साथ सार्वजनिक मुंडन करवाएंगे। अगर तब भी सरकार नहीं जागती है तो एनएचएम कर्मचारी सांझा मोर्चा द्वारा आंदोलन को और तेज कर दिया जाएगा और सार्वजनिक रूप से जनता के पास लेकर जाएंगे।
मीडिया प्रभारी बलजीत नैन ने बताया कि एनएचएम कर्मचारी हड़ताल करने के पक्ष में नहीं है। वे जानते हैं कि हड़ताल से मरीजों को इससे बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है लेकिन लगभग 25-26 वर्षों से कर्मचारी हरियाणा के स्वास्थ्य विभाग में अपनी सेवाएं दे रहे हैं लेकिन उन्हें हरियाणा सरकार द्वारा परियोजना का कर्मचारी बताकर अभी तक पक्का नहीं किया गया है। न ही उनकी लंबित मांगों के बारे में सरकार द्वारा कोई संज्ञान लिया गया है। इसलिए एनएचएम कर्मचारी हड़ताल करने के लिए मजबूर हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर / संजीव शर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।