हिसार : रक्तदान के साथ बीता एनएचएम कर्मचारियों की हड़ताल की 21वां दिन
अब तक हड़ताल के दौरान अनेक कार्यक्रम कर चुके हैं एनएचएम कर्मचारी
हिसार, 15 अगस्त (हि.स.)। रेगुलर करने सहित अन्य मांगों पर हड़ताल पर चल रहे एनएचएम कर्मचारियों ने जनता से सहयोग मांगने व सरकार तक आवाज पहुंचाने के लिए गुरुवार को अनोखा तरीका अपनाया। गुरुवार को इन कर्मचारियों ने हड़ताल के 21वें दिन रक्तदान करके अपनी आवाज उठाई। इस दौरान लगभग 65 कर्मचारियों ने रक्तदान किया। इससे पहले ये कर्मचारी बाजारों में रोष प्रदर्शन व भीख मांगों अभियान चला चुके हैं वहीं सामूहिक रूप से मुंडन भी करवा चुके हैं।
इसी बीच एनएचएम कर्मचारियों की हड़ताल गुरुवार को 21वें दिन भी जारी रही। एनएचएम कर्मचारी सांझा मोर्चा के कार्यकारिणी सदस्य जगत बिसला ने बताया कि 21 दिन की हड़ताल के बावजूद सरकार के कानों पर जूं नहीं रेंगी है।
स्वास्थ्य मंत्री का कहना है कि हमने एनएचएम कर्मचारियों की सात मांगों पर सहमति दे दी है लेकिन दो मांगे अभी बाकी हैं लेकिन कर्मचारियों की सिर्फ एक ही मांग है कि एनएचएम कर्मचारियों को पक्का किया जाए और वेतन विसंगति दूर करके सातवें वेतनमान का लाभ दिया जाए। सरकार हमारी ये मांग मानने को तैयार नहीं है क्योंकि हमें केन्द्र परियोजना का कर्मचारी बताया जाता है जबकि हम हरियाणा राज्य स्वास्थ्य विभाग के ही कर्मचारी हैं जो कि 25-26 वर्षों से स्वास्थ्य सेवाएं दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि जब तक सरकार हमारी मांगों को पूरा नहीं करती तब तक हम हड़ताल वापस लेने वाले नहीं है।
जिला प्रधान अनिल कुमार व मीडिया प्रभारी बलजीत नैन ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस पर इन एनएचएम कर्मचारियों ने उत्साह से रक्तदान करके साबित कर दिया है कि उनके लिए जनता के हित सर्वप्रथम है। उन्हें सरकार ने हड़ताल के लिए मजबूर कर रखा है। उन्होंने बताया कि आज प्रदेशभर में हड़ताली एनएचएम कर्मचारियों ने रक्तदान किया है। इसके तहत अंबाला में 25, यमुनानगर में 35, करनाल में 96, जींद में 76, हिसार में 65, कैथल में 62, झज्जर में 55, पलवल में 51, सिरसा में 112 यूनिट रक्तदान किया गया। इसी तरह पंचकूला में 38, चरखी दादार में 20, रेवाड़ी में 50, नारनौल में 50, फतेहाबाद में 41, गुरुग्राम में 44, फरीदाबाद में 58 व रोहतक में 30 यूनिट रक्तदान हुआ है।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर / संजीव शर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।