हिसार : छिटपुट हिंसा के बीच जिले में 51.25 प्रतिशत मतदान
नारनौंद विधानसभा क्षेत्र के गांवों में मामूली झगड़ों के समाचार
हिसार, 5 अक्टूबर (हि.स.)। जिले के सात विधानसभा क्षेत्रों में मतदान प्रक्रिया सुचारू रूप से जारी है। नारनौंद क्षेत्र में एक—दो मारपीट की घटनाएं सामने आई है। दोपहर तीन बजे तक जिले के सातों विधानसभा क्षेत्रों में दोपहर तीन बजे तक 51.25 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है। हिसार विधानसभा क्षेत्र में सबसे कम 46 प्रतिशत पोलिंग हुई है। उपायुक्त प्रदीप दहिया ने अपनी धर्मपत्नी चारू संग बाल भवन में वोट डाला।
केन्द्रीय निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार मतदान प्रक्रिया सुबह सात बजे शुरू हुई। इसके तहत सभी सातों विधानसभा क्षेत्रों में 1333 पोलिंग बूथ स्थापित किए गए हैं। दोपहर तीन बजे तक ओवरआल 51.25 प्रतिशत मतदान हुआ है। विधानसभा वाइज पोलिंग के अनुसार दोपहर तीन बजे तक आदमपुर में 54.60 प्रतिशत, उकलाना में 49.30 प्रतिशत, नलवा में 54.30 प्रतिशत, नारनौंद में 53.20 प्रतिशत, बरवाला में 49.30 प्रतिशत मतदान हुआ। इसी तरह हांसी में 52.10 प्रतिशत व हिसार में 46.00 प्रतिशत मतदान हुआ है।
जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में शांतिपूर्ण मतदान प्रक्रिया चल रही है। नारनौंद विधानसभा क्षेत्र के गांव डाटा में इनेलो के एजेंट से कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा मारपीट का समाचार है। इसी तरह नारनौंद के ही मदनहेड़ी गांव में एक अन्य युवक पर वोट देने के विवाद में चाकू मारे जाने की सूचना है। यहां पर भाजपा व कांग्रेस कार्यकर्ताओं में तनातनी के भी समाचार है।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।