रतिया में पेपर देने गई नवविवाहिता लापता

रतिया में पेपर देने गई नवविवाहिता लापता
WhatsApp Channel Join Now
रतिया में पेपर देने गई नवविवाहिता लापता


फतेहाबाद, 5 जून (हि.स.)। जिले के शहर रतिया से एक नवविवाहिता के लापता होने का समाचार है। रतिया पुलिस ने बुधवार को खोखर ढाणी निवासी एक व्यक्ति की शिकायत पर उसकी बेटी के लापता होने का केस दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में व्यक्ति ने कहा कि उसकी 22 साल की लडक़ी महिला कॉलेज जाखनदादी में पढ़ती है। करीब दो माह पूर्व ही उसकी लडक़ी की शादी हुई थी।

गत दिवस वह परीक्षा देने के लिए अपने मायके आई हुई थी। दोपहर करीब 11 बजे वह उसे परीक्षा देने के लिए कॉलेज के बाहर छोडक़र आया था। शाम को जब वह उसे वापस लेने गया तो उसकी लडक़ी कहीं नहीं मिली। इस पर उसने उसकी काफी जगह तलाश की लेकिन जब उसका कहीं कुछ पता नहीं चला, तो उसने इस बारे में पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई। इस मामले में रतिया पुलिस ने केस दर्ज कर युवती की तलाश शुरू कर दी है। एक और मामले में सदर टोहाना पुलिस ने समैण निवासी व्यक्ति की शिकायत पर उसकी 21 साल की लडक़ी के लापता होने बारे केस दर्ज किया है। शिकायतकर्ता के अनुसार उसकी लडक़ी पेपर देने आईजी कॉलेज गई थी और वापस नहीं लौटी है।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/सुमन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story