नवनियुक्त उपायुक्त मनदीप कौर ने संभाला जिला फतेहाबाद का पदभार

WhatsApp Channel Join Now
नवनियुक्त उपायुक्त मनदीप कौर ने संभाला जिला फतेहाबाद का पदभार


फतेहाबाद, 12 अप्रैल (हि.स.)। जिले की नव-नियुक्त उपायुक्त मनदीप कौर ने बुधवार को अपना पदभार संभाला। वहां पहुंचने पर फतेहाबाद के एसडीएम राजेश कुमार, रतिया के एसडीएम जगदीश चंद्र, सीटीएम सुरेश कुमार, डीआरओ हर्ष खनगवाल सहित वरिष्ठ अधिकारियों ने उनका स्वागत किया।

गौरतलब है कि मनदीप कौर वर्ष 2103 बैच की आईएएस हैं। इससे पहले वह स्वर्ण जयंती, हरियाणा में निदेशक व वित्त विभाग में विशेष सचिव के तौर पर अपनी सेवाएं दे रही थीं। पदभार ग्रहण करने के बाद उपायुक्त मनदीप कौर ने अधिकारियों से परिचय लिया और विभिन्न विभागों की विकास योजनाओं की जानकारी प्राप्त की।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह सरकार द्वारा निर्धारित की गई समयावधि के दौरान अपने कार्यालय में नागरिकों से अवश्य मिलें और उनकी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर निपटाएं। इसके बाद उपायुक्त मनदीप कौर ने अपने कार्यालय में गेहूं व सरसों खरीद कार्य की समीक्षा करते हुए खरीद एजेंसी अधिकारियों की बैठक ली।

उन्होंने कहा कि जिला में किसानों को गेहूं बेचने में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं आनी चाहिए। मंडी व खरीद केंद्रों पर आने वाली रबी फसल को सरकार की हिदायतानुसार खरीद करना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि संबंधित एसडीएम अपने अधीन मंडियों व खरीद केंद्रों पर यह सुनिश्चित करें कि समय पर किसानों की फसल खरीदी जाए और उसका उठान भी जल्द किया जाए। मंडी में आने वाले किसानों के गेट पास काटने में किसी प्रकार की कोई कोताही नहीं होनी चाहिए। सीसीटीवी कैमरे सहित गेट पास का रिकॉर्ड मार्केट कमेटी के पास उपलब्ध होना चाहिए।

उन्होंने सभी खरीद एजेंसी के अधिकारियों से कहा कि प्रतिदिन सुबह 10 बजे अपने खरीद शेड्यूल के अनुसार मंडियों व खरीद केंद्रों पर खरीद शुरू हो जानी चाहिए। लेट-लतीफी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उपायुक्त मनदीप कौर ने कहा कि प्रतिदिन फसल खरीद निर्धारित प्रोफार्मा में और उठान की रिपोर्ट उनके कार्यालय में भेजी जाए। उन्होंने कहा कि वे गेहूं व सरसों खरीद की प्रतिदिन गूगल मीट के माध्यम से समीक्षा बैठक करेंगी।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/सुमन

Share this story