सोनीपत: डीसीआरयूएसटी ने समयबद्ध परिणाम घोषित कर मिसाल कायम की

WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: डीसीआरयूएसटी ने समयबद्ध परिणाम घोषित कर मिसाल कायम की


सोनीपत, 01 जनवरी (हि.स.)। दीनबंधु

छोटूराम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, मुरथल ने परीक्षा समाप्ति के दस दिन

के भीतर नई शिक्षा नीति के अंतर्गत संचालित सभी पाठ्यक्रमों के परिणाम घोषित कर एक

नया उदाहरण प्रस्तुत किया है। विश्वविद्यालय के इस प्रयास को शैक्षणिक व्यवस्था में

पारदर्शिता और समयबद्धता की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि माना जा रहा है।

विश्वविद्यालय

के कुलगुरु प्रोफेसर प्रकाश सिंह ने इस उपलब्धि के लिए शिक्षकों और कर्मचारियों को

बधाई दी। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी यह सुनिश्चित किया जाएगा कि विद्यार्थियों

के परीक्षा परिणाम निर्धारित समय-सीमा में ही घोषित हों, जिससे छात्र बिना किसी भ्रम

के आगे की पढ़ाई अथवा अन्य शैक्षणिक योजनाओं को सुचारू रूप से आगे बढ़ा सकें।

उन्होंने

यह भी कहा कि संभवतः प्रदेश में यह पहला विश्वविद्यालय है, जिसने परीक्षा समाप्ति के

केवल दस दिन के भीतर नई शिक्षा नीति के अंतर्गत आने वाले सभी पाठ्यक्रमों के परिणाम

घोषित किए हैं। कुलगुरु

ने कहा कि समय पर परिणाम घोषित होने से विद्यार्थियों को रोजगार के लिए आवेदन करने

तथा उच्च शिक्षा में प्रवेश लेने में सुविधा मिलती है। इससे छात्रों को अपने भविष्य

को लेकर सही और समय पर निर्णय लेने का अवसर प्राप्त होता है। समयबद्ध परिणाम एक सुदृढ़

परीक्षा एवं मूल्यांकन प्रणाली को दर्शाते हैं, जो शैक्षणिक कैलेंडर को बनाए रखने में

सहायक सिद्ध होती है।

उल्लेखनीय

है कि प्रोफेसर श्रीप्रकाश सिंह के नेतृत्व में यह विश्वविद्यालय इंजीनियरिंग संकाय

में नई शिक्षा नीति के अंतर्गत पाठ्यक्रम लागू करने वाला प्रदेश का पहला विश्वविद्यालय

रहा है। साथ ही सक्षम शिक्षण वातावरण के लिए ई-समर्थ प्रणाली को अपनाने वाला भी यह

प्रदेश का अग्रणी विश्वविद्यालय है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

Share this story