रोहतक पीजीआई से बाहर पैदा होने वाले नवजात शिशुओं को अब मिलेंगे आईसीयू में बेड

WhatsApp Channel Join Now
रोहतक पीजीआई से बाहर पैदा होने वाले नवजात शिशुओं को अब मिलेंगे आईसीयू में बेड


अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस आईसीयू तैयार, पीजीआई कुलपति ने 28 बेड के नियोनेटल आईसीयू का किया उद्घाटन

रोहतक, 17 दिसंबर (हि.स.)। पीजीआईएमएस से बाहर पैदा होने वाले नवजात शिशुओं को अब आईसीयू में बेड मिलेगे, जिससे नवजात मृत्यु दर में भी काफी सुधार होगा। प्रदेश सरकार लगातार स्वास्थ्य सेवाओं में इजाफा कर रही है। बुधवार को पीजीआई के कुलपति डॉ. एचके अग्रवाल ने पीडियाट्रिक विभाग में 28 बेड की नियोनेटल आईसीयू का उद्घाटन किया। उन्होंने बताया कि अक्सर देखने में आता था कि जिन बच्चों का पीजीआईएमएस से बाहर जन्म होता है और उन्हें आईसीयू की जरूरत पडती थी तो ऐसे में यहां बाहरी नवजात शिशुओं के लिए आईसीयू की कमी महसूस की जा रही थी। इसके चलते नवजात शिशुओं और उनके परिजनों को काफी परेशानियों का सामना करना पडता था।

उन्होंने बताया कि पीजीआईएमएस में पूरे प्रदेश से मरीज आते हैं ऐसे में गरीब मरीजों के हितों को ध्यान में रखते हुए सरकार के निर्देश पर यह अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस आईसीयू तैयार किया गया है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री मंत्री आरती सिंह राव के दिशा-निर्देशन में पीजीआई में इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ स्वास्थ्य सेवाएं भी बेहतर हो रही हैं।

चिकित्सा अधीक्षक डॉ. कुंदन मित्तल ने बताया कि जो बच्चे समय से पहले पैदा हो जाते हैं, उनमें अक्सर देखा जाता है कि उनका वजन कम मिलता है और उन्हें सांस लेने में भी कई बार दिक्कत हो जाती है, जिसके चलते उन्हें नियोनेटल आईसीयू केयर की जरूरत पड़ती है। इस नई सुविधा के शुरू होने से अब गंभीर रूप से बीमार बच्चों और नवजातों को इलाज के लिए निजी अस्पतालों या अन्य शहरों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।

शिशु रोग विभाग की चिकित्सक डॉ. अंजलि वर्मा ने बताया कि आपातकाल विभाग में प्रतिमाह करीब दो सौ नवजात शिशु आते हैं जिन्हें आईसीयू की जरूरत पडती है। उन्होंने बताया कि इस आईसीयू के शुरू हो जाने से प्रदेश में नवजात मृत्यु दर में भी काफी सुधार होगा जोकि राष्ट्र उत्थान के लिए बहुत बडी चीज है। इस अवसर पर डीन डॉ. अशोक चौहान, डॉ.एन.डी. वासवानी, डॉ. अल्का यादव, डॉ. वंदना, डॉ. अंजलि, डॉ. आलोक खन्ना, डॉ. नीरज सहित विभाग के सभी चिकित्सक उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल

Share this story